
PAKISTAN: पाकिस्तान में स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही है। लोग खाने के आटे को लेकर काफी मारामारी हो रही है। अब खबरें सामने आई है कि पाकिस्तान में आटे की तस्करी होनी शुरू हो गई है। साथ ही आटे की चोरी होने लगी है। इस को रोकने के लिए सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में रमजान के महीने से ही आटे की किल्लत बनी हुई है।
दरअसल खबर आई है कि आटे की चोरी रोकने के लिए पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार ने इसके लिए बाकायदा सरकारी आदेश जारी कर जानकारी दी है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ब्लूचिस्तान में गेहूं की पैदावार होती है। चूंकि पाकिस्तान में आटे की किल्लत है।
ऐसे में ब्लूचिस्तान की सरकार के खाद्य विभाग ने राज्य में पैदा हुए गेहूं या आटे की तस्करी रोकने के लिए पूरे राज्य में धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। सरकार का कहना है कि अगले गेहूं की पैदावार के मौसम तक राज्य में आटे की किल्लत ना हो, इसके लिए सरकार ने यह फैसला किया है।

Leave a comment