शॉन टेट ने सरेआम उड़ाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक, दिया ये बड़ा बयान

शॉन टेट ने सरेआम उड़ाया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मजाक, दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली: पाकिस्तान को इंग्लैंड ने सात टी20 मैचों की सीरीज के छठे मुकाबले में आठ विकेट से रौंद दिया है। इंग्लैंड की इस जीत के बाद सीरीज 3-3 की बराबरी पर आ चुकी है। वहीं इस मैच में बुरी तरह हार झेलने के बाद जब प्रैस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई, जिसमें पाकिस्तानी टीम के बॉलिंग कोच शॉन टेट ने अपने ही टीम मैनेजमेंट का मजाक उड़ा दिया। टेट का अटपटा बयान सुनकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मॉडरेटर को बीच में आना पड़ा और टेट को समझाया गया।

दरअसल, हार के बाद मीडिया से बातचीत के लिए भेजे जाने से टेट नाराज दिखाई दिए। उन्होंने कहा, ''जब हम बुरी तरह हारते हैं, तो वे (टीम मैनेजमेंट) मुझे भेजते हैं।'' इतना सुनते ही मीडिया मॉडरेटर ने टेट के माइक को बंद कर दिया और उनसे पूछा कि क्या आप ठीक हैं? इस पर टेट ने हां में जवाब दिया और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को पूरा किया। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पाक गेंदबाजों की जमकर कुटाई

इंग्लैंड के उसके सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और फिलिप सॉल्ट ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों के बीच 23 गेंदों पर 55 रनों की साझेदारी हुई। हेल्स 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन सॉल्ट ने एक छोर से गेंदबाजों को अटैक करना जारी रखा। पावरप्ले में इंग्लैंड ने 82 रन बना दिए। 15वें ओवर में इंग्लैंड ने मैच को जीत लिया। फिलिप सॉल्ट ने 41 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए। डेविड मलान के बल्ले से 18 गेंदों पर 26 और बेन डकलेट ने 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के शाहनवाज दहानी ने 2 ओवर में 33, मोहम्मद नवाज ने 4 ओवर में 43 और आमेर जमाल ने 2 ओवर में 29 रन दिए। इंग्लैंड के गिरे दोनों विकेट शादाब खान को मिले।

Leave a comment