इमरान पर पाक सेना का सख्त रुख,9 मई की हिंसा को लेकर आर्मी जनरल ने दी चेतावनी

इमरान पर पाक सेना का सख्त रुख,9 मई की हिंसा को लेकर आर्मी जनरल ने दी चेतावनी

Pakistan Violence: पाकिस्तान में भड़की हिंसा मामले में पीटीआई प्रमुख इमरान खान नियाजी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। बुधवार को पाकिस्तान के रावलपिंडी में फॉर्मेशन कमांडरों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अंत में जनरल असीम मुनीर ने एक सख्त बयान दिया। उन्होंने पीटीआई प्रमुख इमरान खान को पाकिस्तानी सेना के खिलाफ 9 मई को विद्रोह को भड़काने में उनकी भूमिका को निशाना बनाया। इसके साथ ही जनरल असीम मुनीर ने कहा, ये नागरिक राजनीतिक नेतृत्व के लिए एक परोक्ष संदेश था कि कोई भी ऊपर नहीं है।  

पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया है: “यह समय है कि योजनाकारों और मास्टरमाइंड (9 मई की घटनाओं) के चारों ओर कानून का फंदा भी कड़ा कर दिया जाए।जिन्होंने राज्य और राज्य संस्थानों के खिलाफ नफरत से भरे और राजनीतिक रूप से प्रेरित विद्रोह को अंजाम दिया। देश में अराजकता पैदा करने का नापाक मंसूबा रखने वालों और अवरोध पैदा करने वाले प्रयासों से सख्ती से निपटा जाएगा।

जनरल मुनीर को शरीफ सरकार ने इस आधार पर नियुक्त किया था कि वह इमरान नियाजी का मुकाबला करेंगे। इसके साथ ही बाद में उन्हें डीजी (IAI) के पद से हटाकर और उनकी जगह अपने पसंदीदा जनरल फैज हमीद को नियुक्त करके अपमानित किया था। जहां नियाजी अब उसी अमेरिका से सुरक्षा मांग रहे हैं, जिस पर उन्होंने उन्हें प्रधानमंत्री की नौकरी से हटाने का आरोप लगाया था, वहीं 9 मई के बाद पाक सेना पर हमला करने वाले उनके बयानों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि जनरल मुनीर उन्हें फिलहाल और कुछ समय के लिए राजनीतिक गुमनामी में धकेल देंगे।

Leave a comment