India vs Pakistan: असदुद्दीन ओवैसी का तंज- "पाकिस्तान कुत्ते की दुम है, कभी" नहीं सुधरेगा

India vs Pakistan: असदुद्दीन ओवैसी का तंज-

India vs Pak: AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव  को लेकर पाकिस्तान को "कुत्ते की दुम" करार देते हुए कहा कि यह देश कभी सुधरने वाला नहीं है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में एक सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, आप दुआ करें कि अल्लाह उनकी दुम सीधी कर दे, वरना भारत को फिर से उन्हें सबक सिखाने पड़ मजबुर होना पड़ेगा। उनके इस बयान पर सभा में मौजूद सभी लोगों ने तालियों के साथ समर्थन किया।
 
ऑपरेशन सिंदूर 
ओवैसी ने भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' की जमकर सराहना की, जिसमें भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद और सियालकोट सहित कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों का शौर्य देश के लिए गर्व कि बात है। ओवैसी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख असीम मुनीर पर निशाना साधते हुए बोलें कि क्या वे अपने रहीम यार खान एयरबेस पर अब चीनी विमानों को उतार पाएंगे, जिसे भारत ने पुरी तरह से बर्बाद कर दिया है।
 
पाकिस्तान की आर्थिक और सैन्य कमजोरी
ओवैसी ने पाकिस्तान की आर्थिक और सैन्य कमजोरियों पर भी तंज कसा।कहा, पाकिस्तान मलेरिया की दवा तक नहीं बना सकता, फिर भारत से टक्कर लेने की बात कैसे करता है। उन्होंने पाकिस्तान के गोला-बारूद की कमी और यूक्रेन को हथियार बेचने की गलती कर अपनी सैन्य ताकत को और कमजोर बना लिया है। और ऑपरेशन सिंदूर पर यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने भी भारत-पाक तनाव को गंभीर चिंता का विषय बताया, जबकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में इस मुद्दे पर चर्चा की।

Leave a comment