
OSCER AWARD:ऑस्कर अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड शो की 12 मार्च से शुरूआत हो चुकी है।बता दें कि हर साल अमेरिका की एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस की तरफ से यह अवॉर्ड दिया जाता है। फिल्म डायरेक्टर, एक्टर, राइटर जैसे सिनेमा में अपना योगदान देने वालों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है।
क्या है इस अवॉर्ड का महत्व
दरअसल इस अवॉर्ड का सिनेमा जगत में काफी महत्व है। इस अवॉर्ड को फिल्म जगत में सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है। इससे लेने के लिए डायरेक्टर, एक्टर, राइटर अपनी पूरी ताकत लगा देता है। अगर इस अवॉर्ड शो में फिल्म के किसी भी गाने या फोटो को ऑस्कर अवॉर्ड मिल जाता है तो उसका नाम इतिहास के पन्नें पर दर्ज हो जाता है।
सोने से बनता है ऑस्कर अवार्ड?
वैसे तो यह अवार्ड देखने में सोने का लगता है लेकिन यह कांस्य का बना होता है और उसके ऊपर 24 कैरेट की सोने की परत लगाई जाती है। यह अवार्ड 13.5 इंच लंबा होता है और इसका वजन 450 ग्राम का होता है। इस अवार्ड को बनाने में हजार डॉलर यानी करीब 82 हजार रुपए की लागत लगती है। करीब 50 ऑस्कर अवार्ड बनाने के लिए 1 महीने का समय लगता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अगर आप इस अवार्ड को बेचते हैं तो इसकी कीमत सिर्फ 1 डॉलर होती है। लेकिन नियम तो फिलहाल यही कहता है कि आप इस अवार्ड को बेच नहीं सकते हैं।
कैसे पड़ा नाम ऑस्कर?
एकेडमी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मार्ग्रेट हेरिक ने जब इस ट्रॉफी की ओर देखा तो उन्हें ये प्रतिमा उनके अंकल ऑस्कर की तरह लगी। इसलिए उन्होंने इस अवॉर्ड का नाम ऑस्कर रख दिया गया. पहले इसे एकेडमी अवॉर्ड के नाम से ही जाना जाता था। ये सम्मान हासिल करने वाले पहले एक्टर थे एमिल जेनिंग्स। उन्हें फिल्म द लॉस्ट कमांड के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था।
Leave a comment