OP Dhankar Speech: अभिनंदन कार्यक्रम में बोले ओपी धनखड़- बीजेपी को आगे ले जाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी

OP Dhankar Speech: अभिनंदन कार्यक्रम में बोले ओपी धनखड़- बीजेपी को आगे ले जाना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी

झज्जर: झज्जर जिले में अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें बीजेपी के नवनियुक्त अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने शिरकत की और समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी दी है. वह इस जिम्मेदारी को कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ईमानदारी से निभाएंगे. ओपी धनखड़ ने बादली हलके के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिसने भी इस क्षेत्र को मान सम्मान दिया है, इस क्षेत्र ने उसका हमेशा बड़ा नाम किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर ओपी धनखड़ ने पीएम मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया.

इस दौरान ओपी धनखड़ ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमिकन है और बीजेपी है, तो उपलब्ध है. बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370व 35Aको हटाना, तीन तलाक की कुप्रथा खत्म करना,माननीय सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से राम मंदिर निर्माण का कार्य करवाना ऐसे कार्य हैं,जो पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने आप पर अपना भरोसा जताया है, अब आपकी जिम्मेदारी बनती है कि बरोदा उपचुनाव हो या अन्य कार्यक्रम बादली हलके और झज्जर की हाजिरी मजबूत रहनी चाहिए.

सोमवार को ओपी धनखड़ ने अभिनंदन कार्यक्रम में कारिगल शहीदों को नमन भी किया और कहा पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान और जय किसान के नारे को सार्थक करने का ऐतिहासिक कार्य किया था. अटल जी को सच्ची श्रद्धाजंलि यहीं होगी कि हम सब प्रदेश के प्रत्येक गांव और शहर के प्रत्येक वार्ड में उनकी पुण्य तिथि 16अगस्त को त्रिवेणी के पौधे रोपित करें, पोषित करने का संकल्प लेकर अटल जी को याद करें.

वैश्विक महामारी पर नवनियुक्त अध्यक्ष का कहना है कि कोरोना से अपने और अपने परिवार को सुरिक्षत रखें, फेस मास्क जरूर पहने, हाथ धोते रहें. बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सफलता का मूलमंत्र भी दिया और कहा मेरे दरवाजे सभी कार्यकर्ताओं के लिए खुले हैं. किसी भी समय आओ आप भी आमजन की सेवा के लिए अपने दरवाजे हमेशा खुले रखो. मेहनत की पराकाष्ठा, धैर्य और हिम्मत से कार्य करते रहें, पार्टी आपका ध्यान रखेगी.

 

Leave a comment