Paris Oylmpics: पीएम मोदी से मिले ओलंपिक के पदकवीर, मनु ने प्रधानमंत्री को दिया पिस्टल

Paris Oylmpics: पीएम मोदी से मिले ओलंपिक के पदकवीर, मनु ने प्रधानमंत्री को दिया पिस्टल

Indian Athlete meet PM Modi: पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। भारत के हिस्से में एक सिल्वर और 5 कांस्य पदक ही आ पाया। इस बीच 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी ओलंपियन को लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल किया गया। इसके बाद ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री ने गुरुवार को मुलाकात की है। इस मुलाकात से संबंधित कई तस्वीरें भी प्रधानमंत्री ने साझा की है। ओलंपिक में मेडल जीत कर आए खिलाड़ियों ने पीएम को उपहार भी दिए हैं। बता दें, अभी तक सभी खिलाड़ी वापस स्वदेश नहीं लौट पाए हैं। इसमें विनेश फोगाट और नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों का नाम है। गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक की शुरुवात 26 जुलाई को हुई थी और समापन 11 अगस्त को हुआ। भारत को सबसे अधिक मेडल शूटिंग में मिला है।

किसने क्या उपहार दिया?

ओलंपिक से लौटे खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को कई उपहार दिए हैं। एक ही ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल जीत कर रिकॉर्ड बनाने वाली मनु भाकर ने पीएम को पिस्टल दी है। वहीं, कांस्य पदक विजेता रेसलर अमन सहरावत और हॉकी के महान गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने जर्सी सौंपी हैं। इस जर्सी पर भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर किए हुए हैं। भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को हॉकी स्टीक उपहार में दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बात भी की है। हालांकि, उन्होंने क्या बात की इसका पता कुछ दिनों बाद ही चल पाएगा। क्योंकि अभी पूरी वीडियो सामने नहीं आई है।

इस समारोह में कई खिलाड़ी शामिल भी नहीं हो पाए। क्योंकि अभी कई एथलीट स्वदेश लौट नहीं पाए हैं। विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटेंगी। वहीं नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक से सीधे जर्मनी चले गए हैं, जहां उनका सर्जरी होना है। इसके साथ ही स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भी इस समारोह में शामिल नही हुईं।

Leave a comment