Coronavirus updates : देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 97 लाख 96 हजार 769, जानें पिछले 24 में महाराष्ट्र में क्या रहा कोरोना का हाल

Coronavirus updates :  देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 97 लाख 96 हजार 769, जानें पिछले 24 में महाराष्ट्र में क्या रहा कोरोना का हाल

नई दिल्ली :   पूरी दुनिया में कोरोना का प्रकोप है. वहीं भारत में भी कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 29,398 नए मामले सामने आए है. साथ ही 414 कोरोना मरीजों की जान गई है. वहीं अच्छी बात यह है कि, बीते दिन 37,528 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

आपको बता दे कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 97 लाख 96 हजार 769 हो ग़ई हैं. वही इनमें से अब तक 1 लाख 42 हजार 186 लोगों को की कोरोना से जान गई है. साथ ही कुल एक्टिव केस घटकर 3 लाख 63 हजार हो गए है. अब तक कुल 92 लाख 90 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

 वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3824 नए मामले सामने आए है. साथ ही 5008 लोग कोरोना से ठीक हुए है और 70 की मौत हुई है. वहीं अब तक 18 लाख 68 हजार 172 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 71 हजार 910 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Leave a comment