
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना का कहर है. वही भारत में भी कोरोना का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 36,011 नए मामले सामने आए हैं साथ ही पिछले 24 घंटे में 482 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
आपको बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 96,44,222 पहुंच गई है. वहीं देश में कोरोना के 4,03,248 एक्टिव मामले हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में 41,970 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देश में अब तक 91,00792 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस की वजह से देश में अब तक 1,40,182 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
देश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को 5229 लोग कोरोना पॉजिटीव मिले है. वहीं 6776 लोग रिकवर हुए और 127 की मौत हुई है. अब तक कोरोना के 18 लाख 42 हजार 587 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 83 हजार 859 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 17 लाख 10 हजार 50 लोग ठीक हो चुके हैं.
Leave a comment