"जल्द ही मिल जाएगी" टोल के झंझट से निजात दिलाने के संकेत नितिन गडकरी ने दिए

Nitin Gadkari On Toll Tax: केंद्र सरकार टोल से जल्द राहत देने जा रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसे संकेत दिए हैं। हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि टोल को लेकर सभी दिक्कतें खत्म होने वाली है। खास बात है कि सरकार ने बजट 2025 में 12 लाख रुपए की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगाकर बड़ी राहत देने का ऐलान किया गया है। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही टोल की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। नितिन गडकरी ने कहा कि हमारा अध्ययन पूरा हो गया है। हम जल्द ही ऐसी स्कीम लाएंगे कि सभी लोगों को टोल से एक प्रकार की तकलीफें खत्म हो जाएंगी। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार कुछ नहीं बताया।

क्या बोले नितिन गडकरी?   

परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मेरे भी बहुत कार्टून बनते हैं। टोल को लेकर लोग नाराज ही है। मैं इस बस इतना कहना चाहता हूं कि आने वाले कुछ दिनों में यह नाराजगी खत्म हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने टोल कलेक्शन के तरीके में भी बदलाव के संकेत दिए हैं। जब टोल टैक्स के लिए बार-बार रुकने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि 99 फीसदी टोल पर फास्टैग है। रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी कही। उन्होंने संकेत दिए हैं कि इसे सैटैलाइट से जोड़ने की तैयारी चल रही है।  सरकार इसके लिए नीतियां तैयार कर रही है।  

इनकम टैक्स में मिली राहत 

इससे पहले एक फरवरी को वित्त मंत्री जिसमें निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था। बजट में इस बार मीडिल क्लास को राहत दी गई है। बजट में प्रावधान किया गया है कि जिन लोगों की आय 12 लाख तक होगी, उन्हें टैक्स देने की देने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा, सरकार संसद से बजट सत्र में नए टैक्स बिल पेश कर सकती है। जिसमें लोगों को राहत मिलने के आसार है।    

Leave a comment