
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अगले महीने6 सितंबर को अपना नया फोन Vivo Z1X लॉन्च करने वाली है। यह फोन Vivo Z1 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो अगले महीने6 सितंबर को अपना नया फोन Vivo Z1X लॉन्च करने वाली है। ये फोन सिर्फ एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट से ही बेचा जाएगा। वही कंपनी ने बताया कि गेमिंग और परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन शानदार साबित होगा। बता दें कि पिछले महीने इस कंपनी ने अपना Vivo Z1 Pro लॉन्च किया था। यह फोन Vivo Z1 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। सूत्रों के मुताबिक इस फोन में 48 मेगापिक्सेल का कैमरा होगा। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसकी खासियतें Vivo Z5 से मिलती जुलती हो सकती हैं। वही इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा होने की उम्मीद है जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP सेंसर होगा।
इस फोन की 6.38 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें वॉटरड्रॉप Notch डिजाइन का उपयोग होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस फोन को ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 SoC पर पेश किया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में OTG रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 22.5W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसके चलते ये उम्मीद किया जा रही है कि ये सारी खूबियां इस नए फोन में भी देखने को मिलेगी।
Leave a comment