
Ind Vs NZ Test Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 235 रनों पर पवेलियन लौट चुकी है। रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके हैं। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 82 रन की पारी खेली है।
बता दें, तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से पीछे है। पिछले दो टेस्ट मैचों में भारत को न्यूजीलैंड ने काररी शिकस्त दी है। ऐसे में भारत तीसरा टेस्ट मैच जीत अपनी इज्जत और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करने के चांस को जिंदा रखना चाहता है।
न्यूजीलैंड की टीम शुरुवात में ही लड़खड़ाई
कीवी टीम के लिए डेरिल मिचेल और विल यंग ने अर्धशतक लगाया। मिचेल ने 129 बॉल पर 82 और यंग ने 138 बॉल पर 71 रन बनाए। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 5 और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला। न्यूजीलैंड की टीम एक समय के लिए 4 विकेट पर 159 रन बनाकर खेल रही थी। लेकिन यहां से टीम की पारी लड़खड़ाई और टीम ने 76 रन बनाने में 6 विकेट गंवा दिए। रवींद्र जडेजा ने इसके बाद ईश सोढ़ी (7 रन) और मैट हेनरी (0) को एक ही ओवर में चलता कर पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए। जडेजा ने 14वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट हॉल लिया है। फिर न्यूजीलैंड को नौवां झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा, जो सुंदर की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे। मिचेल ने 129 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। आखिर में सुंदर ने एजाज पटेल (7 रन) को आउट करके कीवी टीम की पहली पारी का अंत कर दिया। सुंदर का पारी में ये चौथा विकेट रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान), डवेन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरूर्क।
Leave a comment