
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने नए स्ट्रेन ने भारत में दस्तक दे दी है. इस नए स्ट्रेन के 6 मरीज समाने आए है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हलचल मच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 6 मरीज में से 3 बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के जांचे गए सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है. इन सभी मरीजों को सरकार ने आइसोलेट कर दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 25 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच, लगभग 33,000 यात्री यूके के अलग-अलग भारतीय हवाई अड्डों पर पहुंचे है. इन सभी यात्रियों को राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा आरटी-पीसीआर परीक्षणों के लिए ट्रैक और अधीन किया जा रहा है. अब तक केवल 114 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए भारत सरकार ने 31 दिसंबर तक को ब्रिटेन की सभी हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि कोरोना के नए स्ट्रेन की शुरुआत ब्रिटेन से हुई थी, जिसके बाद यूरोप के कई देशों में फैल चुका है. इसके वहीं इन देशों में नए स्ट्रेन के मरीजों की पुष्टि भी हुई है.
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 432 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 1,02,24,303 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 252 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है
Leave a comment