
OMG 2 New Poster: अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2’का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म 2012 में रिलाज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की सीक्वल है। जहां पहले पार्ट में अक्षय कुमार को भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया गया था वहीं ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे। वही अब इस फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है।
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ओह माय गॉड 2’ का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में अक्षय कुमार भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर के साथ अक्षय कुमार ने कैप्शन में फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। अक्षय ने लिखा है, " बस कुछ दिनों में.. ‘ओह माय गॉड 2’ थिएटर में 11 अगस्त को। टीजर जल्द होगा रिलीज।"
बताते चलें कि ‘ओह माय गॉड 2’ में अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी लीड रोल प्ले कर रहे हैं। अश्विन वर्दे, वायकॉम 18, और Jio स्टूडियो ओह माय गॉड 2 के प्रोड्यूसर हैं। वहीं इस फिल्म की कहानी, भारत में सेक्श एजुकेशन के बैकड्रॉप के खिलाफ सेट की गई है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट हैं। इसके पहले पार्ट को भी काफी पसंद किया गया था। ऐसे में फैंस को उम्मीदें हैं कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
Leave a comment