DONALD TRUMP: पहले ट्रंप की गिरफ्तार, बाद में बिना किसी शर्ते के हुए रिहा, सुनवाई में खुद को बताया निर्दोष

DONALD TRUMP: पहले ट्रंप की गिरफ्तार, बाद में बिना किसी शर्ते के हुए रिहा, सुनवाई में  खुद को बताया निर्दोष

America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट में पेशी केदौरान गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि सुनवी के बाद बिना शर्ते उन्होंने रिहा भी कर दिया था। बता दें कि गोपनीय दस्तावेज से जुड़े आपराधिक मामले में मंगलवार को ट्रंप कोर्ट में पेश हुए थे। सुनवाई से पहले पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया गया। सुनवाई में ट्रंप ने सभी लगाए गए आरोपों को गलत बताया और खुद को निर्दोष बताया।

सुनवाई के दौरान अदालत में ट्रंप ने फिर कहा कि गोपनीय दस्तावेज के मामले में वह दोषी नहीं हैं। ट्रंप ने गोपनीय दस्तावेजों के कथित छेड़छाड़ से संबंधित 37 आरोपों में दोषी नहीं होने का अनुरोध किया। ट्रंप के वकील टॉड ब्लैंच ने न्यायाधीश से कहा, हम निश्चित रूप से दोषी नहीं होने की दलील देते हैं।

इससे पहले, सुनवाई का सामना करने के लिए ट्रंप दोपहर में मियामी पहुंचे और कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद उन्हें कोर्ट में ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अमेरिकी न्याय विभाग ने सुझाव दिया कि ट्रंप और नॉटू दोनों को बिना किसी बॉन्ड या विशेष शर्तों के रिहा किया जाए।

Leave a comment