Neha Kakker Birthday Special: कभी जगराते में गाने गाया करती थीं भारत की शकीरा, आज हैं गानों की हिट मशीन

Neha Kakker Birthday Special: कभी जगराते में गाने गाया करती थीं भारत की शकीरा, आज हैं गानों की हिट मशीन

Neha Kakker Birthday : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। आज नेहा बॉलीवुड की मशहूर गायिकाओं में से एक हैं। युवा पीढ़ी को उनके गाने बहुत पसंद आते हैं। नेहा कक्कड़ का जन्म आज 6 जून 1988 में उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था।सिंगर कल अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। आज के वक्त नेहा कक्कड़ को 'हिट मशीन' कहना गलत नहीं होगा। फैंस इन्हें भारत की शकीरा भी कहते हैं। लेकिन नेहा कक्कड़ ने यहां तक आने के लिए काफी मेहनत की है। उन्हे ये मुकाम विरासत में नहीं मिला। आज हम आपको सिंगर से जुड़ी हुई वो बातें बताएंगे जो शायद ही आपको पता हो।

गरीबी में बीता बचपन

नेहा कक्कड़ का बचपन बेहद गरीबी में बीता। उसकी माँ एक गृहिणी थी और उसके पिता के पिछले व्यवसाय में आजीविका कमाने के लिए एक कॉलेज के बाहर समोसा बेचा करते थे। सिंगर और उनका परिवार किराए के एक कमरे में रहा करते थे।

नहीं लिया प्रशिक्षण

आज सिंगर की आवाज का जादू हर किसी क सिर चढ़ कर बोलता है हालांकि नेहा कक्कड़ को कभी भी पेशेवर रूप से गायन या संगीत में प्रशिक्षित या प्रशिक्षित नहीं किया गया । नेहा एक स्व-शिक्षित कलाकार हैं और उन्होंने अक्सर कहा है कि औपचारिक रूप से प्रशिक्षित नहीं होने से उन्हें कभी परेशानी नहीं हुई।

गाया करती थीं जगराता

एक दौर ऐसा भी था जब नेहा पूरी- पूरी रात जागरण में गाया करती थीं। इसके बदले में उन्हें 500रुपए मिलते थे। आपको बता दें ' इंडियन आइडल 10 ' में ऑडिशन के दौरान जब एक कंटेस्टेंट स्टेज पर या तो नेहा की आंखों के सामने फ्लैश बैक चलने लगा।दरअसल ये कंटेस्टेंट जगदीश चुग का बेटा था। जगदीश चुग वह शख्स हैं, जिनके ग्रुप में वह बचपन में जागरण में गाया करती थीं। नेहा ने बताया कि शुरुआत में वह अपनी बहन सोनू के साथ मिलकर चुग के बैंड के साथ अपने भजन गाया करती थीं। इसके बदले उन्हें 500 रुपये मिलते थे।

कंटेस्टेंट से जज तक का सफर

नेहा ने बतौर कंटेस्टेंट पहली बार इंडियन आइडल के मंच पर कदम रखा था तब वह 11 साल की थीं। वह ' इंडियन आइडल 2 ' में अपनी किस्मत आजमाने पहुंची थीं। अपनी मेहनत और लगन से नेहा आज देश की टॅाप सिंगर हैं।

 

Leave a comment