डिंपल यादव के समर्थन में एनडीए का प्रदर्शन, मौलाना रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल!

डिंपल यादव के समर्थन में एनडीए का प्रदर्शन, मौलाना रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बवाल!

Protest Of NDA: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की एक टिप्पणी पर बवाल मचा हुआ है। जिसके बाद एनडीए ने सपा सांसद डिंपल यादव के समर्थन में प्रदर्शन किया है। साथ ही अखिलेश की चुप्पी पर निशाना साधा है। अब इस मुद्दे को लेकर एनडीए सांसदों ने संसद भवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया है। हालांकि, आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में मौलान रशीदी पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज की प्रतिक्रिया सामने आई है। बांसुरी स्वराज ने कहा कि डिंपल यादव के पति अखिलेश यादव अभी तक चुप क्यों हैं? इस बयान के खिलाफ उन्होंने अभी तक कुछ क्यों नहीं बोला? डिंपल यादव की अपनी पार्टी चुप है।

क्या है पूरा मामला ?

दरसअल इस वक्त लोकसभा का संसद सत्र चल रहा है। इस सत्र में तमाम दलों के सांसद हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव एक तस्वीर सामने आई थी। जिसमें वह एक मस्जिद में बैठक करते दिखे थे। दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एक मस्जिद में आयोजित की गई समाजवादी पार्टी की बैठक में अखिलेश यादव के अलावा, सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन समेत और भी नेता शामिल थे। जिसके बाद इसपर खूब राजनीति हुई थी।

मौलान साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी 

वहीं, मस्जिद से अखिलेश यादव और डिंपल यादव की बैठक की तस्वीरें आने के बाद मौलाना साजिद रशीदी ने कपड़ों पर कमेंट कर दिया। उन्होंने तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि इस बैठक में दो महिलाएं बैठी हैं। एक जो इकरा हसन हैं वो सिर को ढक कर बैठी हुई हैं। इसके बाद फिर मौलाना ने अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी की निंदा की जा रही है। कई महिलाओं ने भी उनके बयान पर आपत्ति जताई हैं। 

Leave a comment