सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जवान भी शहीद

सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया, जवान भी शहीद

Sukma Encounter: भारत से नक्सलियों के खात्मे को लेकर जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़-तेलगांना सीमा पर जवानों के द्वारा लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस और जवानों के साझा अभियान में 27 नक्सलियों को मार गिराया गया। इसमें मोस्ट वाटेंड कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू को मार गिराया गया। बसवराजू पर 1.5 करोड़ रूपए का इनाम रखा गया था। इस बीच एक बार फिर नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गया है। शुक्रवार को शुरु हुए इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है तो वहीं एक जवान भी शहीद हो गया है। बता दें, ये मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में चल रहा है। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद हैं।

अभी भी मुठभेड़ जारी

शुक्रवार को शुरु हुई इस मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए सुकमा पुलिस ने कहा, "सुकमा जिले के किस्टाराम इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच कल 22 मई से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। मुठभेड़ स्थल और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।" गौरतलब है कि सुरक्षाबलों के द्वारा लगातार हो रही कार्रवाई के कारण नक्सलियों की कमर टूट गई है। पिछले चंद दिनों में 100 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। तो वहीं, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस नक्सल विरोधी अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल और सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन) की 210वीं बटालियन के जवान शामिल हैं।

सुरक्षाबलों का मनोबल चरम पर

बता दें, 21 मई को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में देश का सबसे बड़ा नक्सल विरोधी अभियान चलाया गया था, जिसमें 27 नक्सलियों को मार गिराया गया। इन 27 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराजू भी शामिल था। बसवराजू पर 1.5 करोड़ रुपए का इनाम था। बसवराजू पर 150 जवानों सहित कई निर्दोष नागरिकों की हत्या करने का आरोप था। बसवराजू वर्तमान समय में नक्सलियों का सबसे बड़ा और पुराना चेहरा था। जिसे सुरक्षाबलों ने मार गिराया। इस सफल ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबलों में हर्ष का माहौल है। साथ ही उनके मनोबल भी बढ़ा हुआ दिख रहा है।

Leave a comment