
Aligarh News: नवरात्र शुरू हो चुका है। हर हिंदू परिवार में हर्ष और उल्लास का माहौल है। हो भी क्यों न माता रानी का आगमन जो हुआ है। ये मां भगवती की अराधना सिर्फ हिंदूओं तक सिमिट नहीं है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा मुस्लिम परिवार है जो नवरात्र में अपने घर में मूर्ति स्थापित करता है। ये परिवार सांप्रदायिकता कि मिसाल है। रूबी आसिफ खान अपने पूरे परिवार के साथ नवरात्र का उत्सव मनाती हैं।
नवरात्रि का रखें हैं व्रत
इस साल भी रूबी ने सनातन धर्म के रिवाजों के अनुसार शुभ मूहूर्त में अपने घर में कलश स्थापना की है और पूरे 9दिन तक परिवार के साथ देवी मां की आराधना का संकल्प भी लिया है। साथ ही मुस्लिम परिवार ने व्रत भी रखें हैं। यही नहीं पिछले कई सालों से रूबी आसिफ खान गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित करती हैं और नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर व्रत भी रखती हैं।
दोनों धर्मों को मानता है परिवार
यही वजह है कि पहले कई बार रूबी आसिफ खान पर जानलेवा हमले हो चुके हैं, यही नहीं कई दिग्गज मौलानाओं द्वारा उन पर फतवे भी जारी किए गए हैं। पहले कई बार रूबी पर हुए जानलेवा हमलों के बाद उनको पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। रूबी आसिफ खान का कहना है कि हम हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म मानते हैं और देश में अमन-शांति के लिए अल्लाह और भगवान से दुआ करते हैं। यदि मुझे हिंदू धर्म की पूजा पाठ करने से कोई रोकता हैं या फ़तवे जारी करता हैं तो हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और हम अल्लाह और भगवान को मानते रहेंगे।
Leave a comment