
Wrestlers Protest: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अभी भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इस बीच पहलवानों को योग गुरु बाबा रामदेव का भी समर्थन मिल गया है। वहीं बाबा रामदेव ने बृजभूषण को लेकर बयान में कहा कि उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए।
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं। उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के पहलवानों का जंतर मंतर पर बैठना और कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसे व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल की सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।
वहीं बृजभूषण के बयानों को लेकर कहा कि वह रोज मुंह उठाकर बार-बार मां-बहन-बेटियों के लिए बकवास करता है यह बहुत ही निंदनीय कुकृत्य और पाप है। इस बीच पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह नई संसद के उद्घाटन समारोह में शामिल होते हैं तो इससे देश में वर्तमान स्थिति को लेकर स्पष्ट संदेश जाएगा।
Leave a comment