
Gujarat ATS Arrest Azad Saifi:गुजरात एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) ने हाल ही में एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम बनाते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक संदिग्ध उत्तर प्रदेश के शामली जिले से ताल्लुक रखने वाला आजाद सुलेमान सैफी है। यह गिरफ्तारी बीते दिन 09 नवंबर को अडालज टोल प्लाजा के पास हुई, जहां सैफी और उसके साथी हथियारों की सप्लाई में लिप्त पाए गए। जांच से पता चला है कि सैफी ISIS से प्रेरित एक रेडिकल ग्रुप का हिस्सा था, जो देश के विभिन्न हिस्सों में बड़े हमलों की योजना बना रहा था।
गुजरात ATS की गिरफ्तारी
गुजरात ATS ने सैफी को डॉ. अहमद मोहीउद्दीन सैयद और मोहम्मद सुहेल के साथ गिरफ्तार किया, जब वे हथियारों की डिलीवरी में व्यस्त थे। एटीएस की टीम ने इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर करीब एक साल से इनकी निगरानी कर रही थी। गिरफ्तारी के दौरान दो ग्लॉक पिस्टल, एक बेरेटा पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस और 4 लीटर कास्टर ऑयल बरामद हुए। कास्टर ऑयल की मौजूदगी से रासायनिक हमले की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि इसे कुछ विषैले पदार्थों में इस्तेमाल किया जा सकता है।
एटीएस डीआईजी सुनील जोशी के अनुसार, ये संदिग्ध रेडिकल थे और विदेशी संपर्कों से जुड़े हुए थे। वे टेलीग्राम पर एक यूजर 'अबू खदीजा' से संपर्क में थे, जो इस्लामिक स्टेट-खोरासन प्रोविंस (ISKP) से जुड़ा माना जाता है। सैफी और उसके साथी लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद के भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी (सर्वे) कर चुके थे, जहां बड़े हमलों की योजना थी। हथियार राजस्थान के हनुमानगढ़ से लाए गए थे और गुजरात के कलोल में डिलीवर किए जाने थे।
कौन हैं आजाद सैफी?
जानकारी के अनुसार, आजाद सुलेमान सैफी उत्तर प्रदेश के शामली जिले का मूल निवासी है। उसकी प्रारंभिक शिक्षा धार्मिक रूप से केंद्रित रही, जिसे 'दीनी तालीम' कहा जाता है। यह आमतौर पर मदरसा में दी जाने वाली इस्लामी शिक्षा है, जहां धार्मिक ग्रंथों और मूल्यों पर जोर दिया जाता है। इसी शिक्षा ने उसे रेडिकल विचारों की ओर धकेला।
पेशेवर जीवन में सैफी एक मिस्त्री के रूप में काम करता था। लेकिन उसकी गतिविधियां धीरे-धीरे संदिग्ध हो गईं और वह उत्तर प्रदेश से बाहर की यात्राओं में शामिल होने लगा। शामली से उसका गहरा कनेक्शन है, जहां से वह अपने साथी मोहम्मद सुहेल (लखीमपुर से) के साथ मिलकर योजनाएं बनाता था। जांच से पता चला है कि सैफी की गतिविधियां कश्मीर तक फैली हुई थीं, जहां उसके मूवमेंट रिकॉर्ड किए गए।
Leave a comment