TWITTER की नई पॉलिसी का दिखा असर, पीएम-सीएम से लेकर बॉलीवुड सितारों के अकाउंट से हटा BLUE TICK

TWITTER की नई पॉलिसी का दिखा असर, पीएम-सीएम से लेकर बॉलीवुड सितारों के अकाउंट से हटा BLUE TICK

Twitter: बीते कुछ महीनों से ट्विटर अपने ब्लू टिक को लेकर चर्चा में बना हुआ है। एलन ने ब्लू टिक के लिए एक नई पॉलिशी शुरू की थी जिसमें कहा गया था कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए यूजर्स के इसका भुगतान करना पड़ेगा। ऐसे में इस पॉलिशी का असर भी दिखने लगा है। बता दें कि ट्विटर ने गुरुवार (20 अप्रैल) को सभी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए।

सभी बॉलीवुड स्टार के हटाए गए ब्लू टिक

अब ट्विटर पर उस व्यक्ति के ब्लू टिक मिलेगा। जो ट्विटर को भुगतान करेगा। जिन लोगों ने ब्लू टिक प्लान के लिए पेमेंट नहीं किया है उनके ट्वि‍टर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए हैं।इतना ही नहीं इस पॉलिशी के तहत बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय राजनीति के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है।

वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, मंत्री सौरभ भारद्वाज, सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित कई हस्तियों के नाम से भी ट्विटर पर ब्लू टिक हट गया है।

ट्विटर ने की थी ब्लू टिक हटाने की घोषणा

बता दें कि एलन ने पहले ही घोषणा की थी कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट अकाउंट्स के वेरिफाइड ब्लू टिक को हटा देगी। जिन्हें एलन मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले ट्विटर द्वारा सत्यापित किया गया था, जब तक कि उन्होंने ट्विटर ब्लू या बिजनेस फोकस्ड ट्विटर वेरिफाइड संगठनों की योजना की सदस्यता नहीं ली है।

इससे पहले मार्च में ट्विटर ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया था, “1 अप्रैल को, हम अपने लीगेसी वेरिफाइड प्रोग्राम को खत्म करना शुरू करेंगे और वेरिफाइड ब्लू टिक को हटा देंगे। ट्विटर पर अपना ब्लू टिक रखने के लिए लोग ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं।”

क्या है ब्लू टिक फीचर

एलन मस्क का मानना है कि बल टिक फीचर एक स्टेटस सिंबल है और इसके लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन फी का भुगतान करने की जरुरत है। बता दें कंपनी ने इस फीचर के लिए मोबाइल वर्जन पर प्रतिमाह के हिसाब से 900 रुपये और वेब वर्जन के लिए प्रतिमाह के हिसाब से 650 रुपये की सब्सक्रिप्शन राशि तय की है।

Leave a comment