काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ का उद्घाटन, खेल प्रेमियों को PM मोदी का संदेश; बोले - ये संतुलन, सहयोग और टीमवर्क...

काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ का उद्घाटन, खेल प्रेमियों को PM मोदी का संदेश; बोले - ये संतुलन, सहयोग और टीमवर्क...

PM Modi Inaugurates Volleyball Mahakumbh: उत्तर प्रदेश की आध्यात्म और धर्म की नगरी काशी उर्फ वाराणसी में आज खेल का उत्साह गूंजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ किया, जिसे 'वॉलीबॉल महाकुंभ' के नाम से जाना जाएगा। जो पूर्वांचल के खेल इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर 12बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वॉलीबॉल महाकुंभ प्रतियोगिता का वर्चुअल उद्घाटन किया।

समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी ने भी खिलाड़ियों के साथ वॉलीबॉल खेलकर उत्साह बढ़ाया।

वॉलीबॉल 'टीम फर्स्ट' का प्रतीक - PM मोदी

इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में वॉलीबॉल को 'टीम फर्स्ट' का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह खेल संतुलन, सहयोग और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा 'वॉलीबॉल हमें सिखाता है कि कोई भी जीत अकेले नहीं मिलती। सफलता तभी संभव है जब सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी निभाएं, एक-दूसरे पर भरोसा रखें और टीम के लिए खेलें।' पीएम मोदी ने इसे भारत की प्रगति से जोड़ा, जहां 'इंडिया फर्स्ट' की भावना से हर क्षेत्र में सामूहिक प्रयास हो रहा है।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वॉलीबॉल में तेजी से बदलते अंक और टीम स्पिरिट दर्शकों में उत्साह बनाए रखता है। उन्होंने काशी को खेल प्रेमियों का शहर बताते हुए कहा कि यहां कुश्ती, बॉक्सिंग, कबड्डी और नाव दौड़ जैसी कई पारंपरिक खेलों की समृद्ध विरासत है। उन्होंने 'खेलो इंडिया' कार्यक्रम का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले दशक में भारत ने खेल सुधारों पर जोर दिया है, जिससे हजारों युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। पीएम मोदी ने 2036ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की तैयारी का भी उल्लेख किया।

वॉलीबॉल महाकुंभ चैंपियनशिप

बता दें, इस चैंपियनशिप में देशभर से 58टीमें (30पुरुष और 28महिला) भाग ले रही हैं, जिसमें 1,022से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हैं। प्रतियोगिता में कुल 125मैच खेले जाएंगे। लीग मैच 4से 7जनवरी तक, प्री-क्वार्टर फाइनल 8जनवरी को, क्वार्टर फाइनल 9जनवरी को, सेमीफाइनल 10जनवरी को और फाइनल 11जनवरी को होगा। यह आयोजन 11जनवरी तक चलेगा।

मालूम हो कि वाराणसी में यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर की सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप हो रही है। 1984 के बाद उत्तर प्रदेश में यह प्रतियोगिता दूसरी बार आयोजित हो रही है। अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल महासंघ (FIVB) के पर्यवेक्षक भी स्विट्जरलैंड से इसकी निगरानी के लिए पहुंचे हैं।

Leave a comment