इस राज्य में तेजी के साथ फैल रहा निपाह वायरल, जानें इसके लक्षण और बचाव

इस राज्य में तेजी के साथ फैल रहा निपाह वायरल, जानें इसके लक्षण और बचाव

Health news: उत्तरी केरल के कोझिकोड जिले में ‘निपाह' वायरस का संक्रमण बढ़े ही तेजी के साथ फैसल रहा है। इस वायरस में अब तक दो मरीजों की जान चली गई है। साथ ही लोग इस वायरल से संक्रमित हो रहे है। हालांकि इसकी गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़े उपाय किए हैं। चलिए आपको इस वायरल के बारे में संपूर्ण जानकारी देते है।

क्या है निपाह वायरस?

निपाह वायरस एक जूनोटिक बीमारी है जो जानवरों से इंसानों में फैलता है। यह खासकर बैट यानि चमगादड़ के जरिए फैलता है। लेकिन इसके अलावा ये सूअर, बकरी, घोड़े, कुत्ते, बिल्लियों से भी फैल सकता है। सबसे खास बात यह है कि यह हवा के जरिए नहीं फैलता है। लेकिन किसी सामान या फ्यूल्ड ड्रोपलेट्स के जरिए फैल सकता है।

कैसे फैलता है निपाह वायरस

दरअसल इंफेक्टेड फल को खाने के कारण जानवर से इंसान में फैलते हैं। अगर किसी जानवर को यह बीमारी हुई है और उसने कोई फल खा लिया है। फिर उस इंफेक्टेड फल खाने से इंसान में वह बीमारी फैलता है।  यह इंसान में तेजी से फैलने वाली बीमारी है। निपाह वायरस का इंफेक्शन एक इंसान से दूसरे इंसान में आसानी से फैल सकता है।

निपाह वायरस के लक्षण

  • दिमाग में सूजन
  • एन्सिफ़ेलाइटिस
  • बुखार
  • सिरदर्द
  • खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • उल्टियां
  • पेट में दर्द होना
  • दौरे पड़ना
  • और कोमा में चले जाना

निपाह वायरस से बचाव

'वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन' के मुताबिक निपाह वायरस से बचने के लिए किसी भी तरह की दवा-वैक्सीन अभी मार्केट में मौजूद नहीं है। निपाह वायरस से राहत चाहिए तो जैसे ही इसके शुरुआती लक्षण दिखाई दें तो तुरंत बिना समय गवाएं डॉक्टर से सलाह लें।

Leave a comment