करूर भगदड़ मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने खोले सारे राज; कटघरे में एक्टर विजय और TVK

करूर भगदड़ मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पुलिस ने खोले सारे राज; कटघरे में एक्टर विजय और TVK

Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार रात को तमिलागा वेट्री कझागम (TVK) की रैली के दौरान हुई भयानक भगदड़ ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। इस हादसे में 40से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जिनमें 9बच्चे और 16महिलाएं शामिल हैं, जबकि 100से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने इस घटना के लिए अभिनेता से राजनेता बने विजय उर्फ जोसेफ विजय चंद्रशेखर को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा एक्टर विजय जानबूझकर रैली में देर से आए थे, ताकि उन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ हो सकें। इस मामले में पुलिस ने TVK के तीन शीर्ष नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

पुलिस ने TVK के खिलाफ दर्ज की FIR

तमिलनाडु पुलिस ने साफ कहा कि विजय की देरी 'जानबूझकर' थी ताकि भीड़ ज्यादा से ज्यादा हो जाए। राज्य सरकार के स्रोतों ने दावा किया कि TVK नेताओं ने पुलिस दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया, जिसमें समर्थकों का विजय के वाहन के पीछे आना शामिल है। करूर टाउन पुलिस ने TVK महासचिव एन. आनंद उर्फ 'बुसी' आनंद, संयुक्त महासचिव सी.टी. निर्मल कुमार और करूर उत्तरी जिला सचिव मथियाजगन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। इनमें कल्पनीय हत्या, लापरवाही और सार्वजनिक संपत्ति क्षति शामिल हैं।

डीजीपी वेंकटरामन ने कहा 'हम किसी को दोष नहीं देना चाहते, लेकिन तथ्य यही हैं। 500से अधिक पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन आयोजकों की जिम्मेदारी भी थी।' उन्होंने कहा कि कोई पथराव नहीं हुआ, लेकिन TVK ने नियम तोड़े। विजय का नाम FIR में नहीं है, लेकिन पुलिस ने उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार ठहराया।

TVK ने आरोपों को किया खारिज

TVK ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे 'DMK की साजिश' करार दिया। पार्टी के वकील ने कहा, "स्थानीय लोगों से विश्वसनीय जानकारी और सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने षड्यंत्र रचा।" TVK ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर CBI जांच की मांग की है। विजय ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 20लाख और घायलों को 2लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया। उन्होंने कहा 'मेरा दिल टूट गया है, यह दर्द असहनीय है।'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, 27सितंबर को वेलुसामीपुरम में करूर-ईरोड रोड पर रैली आयोजित की गई थी, जहां TVK ने 10,000लोगों के लिए अनुमति मांगी थी। लेकिन सोशल मीडिया पर विजय के दोपहर 12बजे पहुंचने की ऐलान के बाद सुबह 9बजे से ही समर्थक जमा होने लगे। एक रिपोर्ट की मानें तो 27,000से 50,000तक लोग पहुंच गए, जो आयोजन स्थल की क्षमता से कहीं ज्यादा थी।

पुलिस के अनुसार, विजय नमक्कल से रैली खत्म कर करूर की ओर बढ़े, लेकिन उनका काफिला पहुंचा शाम 7:40 बजे। डीजीपी जी. वेंकटरामन ने कहा 'अनुमति 3 बजे से 10 बजे तक थी, लेकिन विजय की देरी ने भीड़ को बढ़ावा दिया।' विजय के वाहन को रास्ता बनाने के प्रयास में भगदड़ मच गई। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विजय के भाषण के दौरान एक गाने ने विवादास्पद मंत्री वी. सेन्थिलबालाजी पर तंज कसते हुए भीड़ को उत्तेजित किया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। विजय को भाषण रोकना पड़ा जब एम्बुलेंस भीड़ में फंस गईं।

Leave a comment