Taj Palace Bomb Threat: दिल्ली के प्रमुख फाइव स्टार होटल ताज पैलेस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गईं। चाणक्यपुरी के इस पॉश इलाके में स्थित होटल अक्सर डिप्लोमेट्स, नेताओं, बिजनेसमैन समेत कई वीआईपी और V VIP गेस्ट्स का पसंदीदा ठिकाना होता है। यही वजह है कि खुफिया तंत्र इस धमकी को गंभीरता से ले रहा है, क्योंकि इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर सीधा असर पड़ सकता है। एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से तत्काल जांच शुरू कर दी है, ताकि धमकी के पीछे की साजिश का पर्दाफाश हो सके। हाल ही में 12 सितंबर को दिल्ली और मुंबई हाईकोर्ट को भी इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जो बाद में फर्जी साबित हुईं।
ईमेल से फैली दहशत
किसी ने होटल प्रबंधन को ईमेल भेजकर बम प्लांट करने की चेतावनी दी, जिसके बाद पूरे होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस और खुफिया टीमें मौके पर पहुंचीं तथा व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों की तलाशी के बाद जब कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली, तो इस धमकी को महज अफवाह करार दे दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे कृत्य समाज में अव्यवस्था फैलाने के उद्देश्य से किए जाते हैं, लेकिन सुरक्षा तंत्र की तत्परता ने किसी बड़ी घटना को टाल दिया।
हाईकोर्टों पर भी निशाना: फर्जी मेलों से ठप्प पड़ा कामकाज
12 सितंबर को दोपहर में दिल्ली हाईकोर्ट को ईमेल से बम धमकी मिली, जिसमें तीन कोर्ट रूम्स में विस्फोटक होने और दोपहर 2 बजे तक परिसर खाली न करने पर हमले की बात कही गई। दिल्ली पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए वकीलों, जजों व स्टाफ को बाहर निकाला, जिससे कोर्ट का सारा काम ठप हो गया। उसी समय मुंबई हाईकोर्ट को भी समान धमकी वाला मेल प्राप्त हुआ, वहां भी पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर कराया। कई घंटों की मशक्कत के बाद जांच में दोनों मामलों के मेल फर्जी पाए गए, लेकिन इस घटना ने न्यायिक सुरक्षा पर सवाल उठा दिए।
Leave a comment