Delhi Rain: विजया दशमी के शुभ अवसर पर जहां देश भर में रावण दहन की तैयारियां चरम पर थीं, वहीं अचानक हुई तेज बारिश ने दिल्ली-NCR, पटना और यूपी के कई शहरों में त्योहार की खुशियों पर पानी फेर दिया। नोएडा, दिल्ली के इंद्रप्रस्थ और लाल किला रामलीला मैदान समेत तमाम स्थानों पर झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भीग गए।
बारिश से घबराकर लोग छतरी या पंडाल की ओट में भागते नजर आए। इंद्रप्रस्थ मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले ही बारिश शुरू हो गई, जिससे पुतलों को ढकने की जद्दोजहद करनी पड़ी।
पीएम मोदी का कार्यक्रम भी आया बारिश की चपेट में
दिल्ली के इंद्रप्रस्थ रामलीला मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी, लेकिन मौसम ने यहां भी व्यवधान डाल दिया। उनके आने से ठीक पहले तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे न केवल मैदान में जमा भारी भीड़ इधर-उधर भागने लगी, बल्कि रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले भी पूरी तरह भीग गए। आयोजन स्थल पर लगी लाइटिंग, साउंड सिस्टम और आतिशबाजी के उपकरणों को बचाने की कोशिशें तेज हो गईं। सुरक्षा एजेंसियों और आयोजकों को पीएम के कार्यक्रम में बदलाव की संभावनाओं पर विचार करना पड़ा। हालांकि, प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि सुरक्षा में कोई चूक न हो, और हालात सामान्य होने पर ही कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।
नोएडा और दिल्ली में आयोजन अस्त-व्यस्त
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित रामलीला मैदान में रावण दहन देखने हजारों लोग जुटे थे, लेकिन बारिश ने सब पर पानी फेर दिया। पुतले भीग गए और कार्यक्रम में अव्यवस्था फैल गई। दिल्ली के लव-कुश रामलीला मैदान में भी बारिश के कारण लोग होर्डिंग और कुर्सियों के नीचे छिपते दिखे। आयोजकों ने किसी तरह पुतलों को ढकने की कोशिश की, लेकिन त्योहार का रंग फीका पड़ गया।
जौनपुर और पटना में पुतलों को पहुंचा नुकसान
यूपी के जौनपुर में बारिश के बीच रावण का पुतला गिर गया, फिर भी आयोजकों ने उसे वहीं दहन कर दिया। दर्शक छाते लेकर या भीगते हुए कार्यक्रम का आनंद लेने की कोशिश करते रहे। वहीं पटना के गांधी मैदान में रावण दहन से पहले ही भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे रावण का सिर टूटकर लटक गया। कार्यक्रम स्थल पर जमा भीड़ का उत्साह बारिश के कारण ठंडा पड़ गया।
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिले प्रभावित
मौसम विभाग ने बिहार में अगले 4-5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पटना, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी जैसे जिलों में जलजमाव और वज्रपात की स्थिति बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
Leave a comment