
Rajnath Singh On Asim Munir's Statement: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया बयान ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को हवा दी है। दरअसल, अमेरिका के फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम के दौरान मुनीर ने भारत की तुलना एक चमकती मर्सिडीज से और पाकिस्तान को बजरी से भरे डंपर ट्रक से की थी। उन्होंने कहा था 'अगर ट्रक कार से टकराता है, तो नुकसान किसका होगा?' वहीं, अब इस बयान में निहित धमकी और भारत को नीचा दिखाने की कोशिश का जवाब भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चिर-परिचित अंदाज में दिया। उन्होंने कहा 'मैं असीम मुनीर के इस बयान को एक Confession के रूप में भी देखता हूँ।'
असीम मुनीर की धमकी
बता दें, जनरल असीम मुनीर ने अपने अमेरिका दौरे के दौरान पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। लेकिन उनके इस बयान को कई लोग पाकिस्तान की सैन्य और आर्थिक कमजोरी को छिपाने की कोशिश के रूप में देख रहे हैं। मुनीर ने भारत के खिलाफ परमाणु युद्ध की धमकी भी दी, जिसमें उन्होंने कहा कि 'अगर पाकिस्तान के अस्तित्व पर खतरा मंडराया, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ डुबो देगा।'
मुनीर का यह बयान न केवल भड़काऊ था, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनकी खूब किरकिरी हुई। पाकिस्तान की जनता ने भी अपने सेना प्रमुख को इस तुलना के लिए ट्रोल किया। क्योंकि यह बयान बिना कोशिश के ही पाकिस्तान की कमजोर स्थिति को उजागर करता है। पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी इस बयान का समर्थन करते हुए इसे सऊदी अरब के अधिकारियों के सामने दोहराया, जिससे पाकिस्तान की वैश्विक छवि को और ठेस पहुंची।
राजनाथ सिंह का करारा जवाब
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की इस धमकी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा 'हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर अपने बयान पर पाकिस्तान के अंदर भी और पूरी दुनिया में, खूब ट्रोल हुए। सबने यही कहा कि अगर दो देश एक साथ आज़ाद हुए, और एक देश ने कड़ी मेहनत, सही नीतियों और दूरदृष्टि से, फेरारी जैसी अर्थव्यवस्था बनाई, और दूसरा अभी भी डंपर की स्थिति में है, तो यह उनकी अपनी नाकामी है। मैं असीम मुनीर के इस बयान को एक Confession के रूप में भी देखता हूँ।'
इसके अलावा लोकसभा में भी ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान उन्होंने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। उन्होंने कहा था 'दुश्मनी बराबर वालों से होनी चाहिए। शेरों को मेंढकों से नहीं लड़ना चाहिए। हम शेर हैं और पाकिस्तान आकार, कद और ताकत में हमसे बहुत छोटा है।' राजनाथ सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन किसी भी उकसावे का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Leave a comment