पुतिन ने बताया ट्रंप से मुलाकात का पूरा ब्योरा, PM मोदी से की शांति पर चर्चा

पुतिन ने बताया ट्रंप से मुलाकात का पूरा ब्योरा, PM मोदी से की शांति पर चर्चा

India-Russia Relation: हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी दौरे पर थे। जिसके बाद पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन कॉल कर बात की। जानकारी के अनुसार, इस फोन कॉल के जरिए राष्ट्रपति पुतिन ने अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी मुलाकात के बारे में जानकारी साझा की। इसके अलावा दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान और भारत-रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की।

वहीं, PM मोदी ने एक्स पर लिखा 'मेरे मित्र, राष्ट्रपति पुतिन को उनके फोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद।'

PM मोदी और पुतिन की बातचीत

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कॉल के बारे में जानकारी देते हुए लिखा 'मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को उनके फोन कॉल और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हाल की मुलाकात के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। भारत लगातार यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता रहा है और इस दिशा में सभी प्रयासों का समर्थन करता है। मैं भविष्य में हमारी बातचीत को जारी रखने की आशा करता हूँ।'

यह फोन कॉल 15 अगस्त 2025 को पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बीच हुई बातचीत के कुछ दिनों बाद हुई। जिसमें भारत ने यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और शांति की कामना की थी। पुतिन ने अलास्का में ट्रंप के साथ अपनी बैठक को 'समयोचित' और 'उपयोगी' बताया। जिसमें यूक्रेन युद्ध को 'निष्पक्ष आधार' पर समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा हुई थी। हालांकि, अलास्का शिखर सम्मेलन में कोई युद्धविराम समझौता नहीं हो सका।  

Leave a comment