MP: खतरनाक कफ सिरप का कहर जारी…छिंदवाड़ा के बाद बैतूल में 2 की मौत, अब तक 16 बच्चों की जान गई

MP: खतरनाक कफ सिरप का कहर जारी…छिंदवाड़ा के बाद बैतूल में 2 की मौत, अब तक 16 बच्चों की जान गई

MP News: मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। छिंदवाड़ा के बाद अब बैतूल जिले में भी दो बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनकी किडनी फेल हो गई थी। दोनों बच्चों का इलाज करने वाले डॉक्टर प्रवीन सोनी ने बताया कि बच्चों को ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप दिया गया था। छिंदवाड़ा में इस खतरनाक कफ सिरप के कारण अब तक 14बच्चों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा भी प्रदान किया है। वहीं, छिंदवाड़ा के आठ बच्चे नागपुर अस्पताल में भर्ती हैं, जिन पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम बनाई है।

जबलपुर में कफ सिरप गोदाम सील, जांच तेज

जबलपुर में कातारिया फार्मास्युटिकल्स के डिस्ट्रीब्यूटर के गोदाम को प्रशासन ने सील कर दिया है, जहां से कोल्ड्रिफ सिरप की सप्लाई हुई थी। ड्रग इंस्पेक्टर प्रवीन पटेल के मुताबिक, इस सिरप का स्टॉक फ्रीज कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें इसे मानक से नीचे पाया गया। इसके बाद दवा की जब्ती और जांच और भी सख्त कर दी गई है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस ब्रांड की सिरप की ट्रेसिंग और जांच जारी है। प्रशासन ने बताया कि सिरप की हर खेप पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

48.6%डायथेनॉल मिला, उपमुख्यमंत्री ने लगाई रोक

रीवा के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि तमिलनाडु की फैक्ट्री से आई सिरप में 48.6% डायथेनॉल पाया गया, जो एक प्रतिबंधित और जहरीला केमिकल है। इसके बाद पूरे मध्य प्रदेश में इस कफ सिरप पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया गया है। जांच के क्रम में प्रिस्क्रिप्शन लिखने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है और फैक्ट्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सेंट्रल ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन ने भी तमिलनाडु की फैक्ट्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने कहा है कि जांच पूरी होने तक इस सिरप से जुड़ी हर खेप की कड़ी निगरानी जारी रहेगी।

Leave a comment