इजरायल हमले के बीच ईरान के पूर्व राजा के बेटे की खामेनेई को खुली चुनौती, कहा - अब सत्ता पलटने...

इजरायल हमले के बीच ईरान के पूर्व राजा के बेटे की खामेनेई को खुली चुनौती, कहा - अब सत्ता पलटने...

Reza Shah Pahlavi Against Khamenei: इजरायल और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। इस संकट के बीच ईरान के अंतिम शाह मोहम्मद रजा पहलवी के बेटे और पहलवी राजवंश के वारिस ने ईरानी जनता से अपील की कि वे सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के शासन का तख्ता पलट दें। उनकी यह घोषणा 'हमारा समय आ गया है' न केवल ईरान के भीतर बल्कि वैश्विक मंच पर भी सुर्खियां बटोर रही है।

कौन है रजा पहलवी?

बता दें, रजा पहलवी का जन्म 1960 में हुआ था। उनके पिता शाह मोहम्मद रजा पहलवी साल 1941 से 1979 तक ईरान के शासक रहे। लेकिन 1979 की इस्लामिक क्रांति ने पहलवी राजवंश को उखाड़ फेंका। जिसके बाद अयातुल्ला रूहोल्लाह खुमैनी के नेतृत्व में ईरान एक इस्लामिक गणराज्य बन गया। इस क्रांति के बाद शाह और उनका परिवार देश छोड़कर भागने को मजबूर हुआ। रजा पहलवी तब से अमेरिका में रह रहे हैं, जहां उन्होंने नेशनल काउंसिल ऑफ ईरान की स्थापना की। यह संगठन ईरान में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्ष शासन की वकालत करता है।

वैसे तो रजा पहलवी लंबे समय से खामेनेई शासन के खिलाफ आंदोलन करते रहे है। लेकिन इजरायल-ईरान युद्ध ने रजा पहलवी को एक मौका और दिया है। 12-13 जून 2025 को इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हुए हमलों के बाद, रजा ने ईरानी जनता से एक खास अपील की है। उन्होंने कहा 'यह समय मुल्लों के शासन से मुक्ति पाने का है। ईरान और दुनिया को कट्टरपंथ से बचाने का वक्त आ गया है।'

खामेनेई शासन का जवाब

खामेनेई शासन ने रजा पहलवी की अपील को 'विदेशी साजिश' करार दिया। ईरान की इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने देश में सुरक्षा बढ़ा दी है और सरकार ने इजरायल के साथ-साथ रजा को भी निशाना बनाया। ईरानी मीडिया ने रजा को 'पश्चिम का प्यादा' बताया और दावा किया कि पहलवी राजवंश के दौरान ईरान में भ्रष्टाचार और दमन चरम पर था। खामेनेई ने खुद 15 जून को एक बयान में कहा 'ईरान के दुश्मन हमें कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारा देश एकजुट है।'  

Leave a comment