Train Ticket Booking: "घर आजा परदेसी, तेरा देश बुलाए रे..." इस वक्त ये गीत हर उस व्यक्ति के घरवाले गा रहे हैं, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए घर से दूर है। दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार सर पर हैं, और हर प्रवासी अपने परिवार संग ये त्योहार मनाने को बेताब है। लेकिन रुकिए — घर जाने के लिए चाहिए ट्रेन टिकट, और कन्फर्म टिकट पाने के लिए भारतीय रेलवे के कुछ नियम जानना ज़रूरी है। वरना आखिरी वक्त में परेशानी हो सकती है।
रेलवे के नियमों के अनुसार, अब जनरल टिकट बुकिंग के लिए भी आधार अनिवार्य कर दिया गया है। नए नियमों के तहत, रिजर्वेशन खुलने के बाद शुरुआती 15मिनट में केवल उन्हीं लोगों की ऑनलाइन टिकट बुक हो सकेगी, जिनका आधार पहले से वेरीफाई किया गया हो। बता दें कि यह नियम पहले केवल तत्काल टिकट बुकिंग पर लागू था, लेकिन अब इसे जनरल और तत्काल—दोनों प्रकार की बुकिंग पर लागू कर दिया गया है।
IRCTC की वेबसाइट और ऐप से टिकट बुक करने वालों के लिए नया नियम लागू किया गया है, जबकि कंप्यूटरीकृत PRS काउंटर से टिकट लेने वालों के लिए पहले जैसा ही सिस्टम जारी रहेगा—इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1अक्टूबर से जनरल रिजर्वेशन में आधार वेरीफाइड यूज़र्स को प्राथमिकता दी जाएगी। बुकिंग शुरू होने के पहले 15मिनट तक सिर्फ वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनका अकाउंट आधार से वेरिफाइड है, बाकी यूज़र्स को उसके बाद ही मौका मिलेगा।
क्यों बदला गया है टिकट बुकिंग का नियम?
रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव इसलिए किया है ताकि फर्जीवाड़े और दलालों की धांधली पर लगाम लगाई जा सके। शुरुआती 15मिनट तक सिर्फ आधार वेरिफाइड यूज़र्स को ही टिकट बुक करने की अनुमति देने से सुनिश्चित किया जा सकेगा कि टिकट सही और असली यात्रियों तक ही पहुंचे। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि थोक में की जाने वाली बुकिंग पर भी रोक लगेगी, जिससे आम यात्रियों को फायदा होगा।
रेलवे बोर्ड का क्या कहना है?
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा जारी सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि रिजर्वेशन सिस्टम का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंचे, इसके लिए आधार ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया गया है। 1 अक्टूबर से जनरल टिकट के लिए रिजर्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ वे यात्री टिकट बुक कर सकेंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। ये नियम तत्काल टिकटों पर पहले से, यानी जुलाई से लागू है, और इसके बाद से तत्काल टिकट बुकिंग न सिर्फ आसान हुई है बल्कि कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना भी बेहतर हुई है।
Leave a comment