भारत में कौन सी है सबसे सुरक्षित एयरलाइन? DGCA ने किया खुलासा

भारत में कौन सी है सबसे सुरक्षित एयरलाइन? DGCA ने किया खुलासा

Safest Airline in India: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों का डर अभी भी बना हुआ है। फ्लाइट में सफर के दौरान वे आज भी सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि कौन सी एयरलाइन यात्रियों के लिए सुरक्षित है? डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में एक भी एयरलाइन ऐसी नहीं है जिसमें ऑडिट के दौरान एक भी कमी नहीं पाई गई हो।

एयरलाइंस में 263 कमियों का हुआ खुलासा

डीजीसीए ने अपनी रिपोर्ट में देश में रजिस्टर्ड 8 एयरलाइंस के बारे में बताते हुए 263 कमियों का खुलासा किया। इस दौरान दो प्रकार की कमी की बात की गई। इसमें पहली-लेवल वन की कमी और दूसरी-लेवल टू की कमी शामिल है। सबसे ज्यादा कमियों की बात करें तो पहले नंबर पर एलायंस एयर है। डीजीसीए के ऑडिट के दौरान इस एयरलाइन में लगभग 57 कमियां पाई गईं।

इन एयरलाइंस में मिली लेवल-1 की कमियां

साथ ही ये भी कहा गया कि एलायंस एयर में एक भी लेवल-1की ऐसी कमियां नहीं पाई गई जो यात्रियों के लिए गंभीर खतरा बन सके। वहीं, लेवल-1की खामियां जिन एयरलाइंस में पाई गई हैं उनमें टाटा सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया एक्‍सप्रेस और एयर इंडिया शामिल हैं। डीजीसीए ऑडिट के दौरान टाटा सिंगापुर एयरलाइंस में 10, एयर इंडिया में 7और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस में 2लेवल-1की कमियां देखने को मिलीं। फिलहाल ये कहा गया कि डीजीसीए ने इन कमियों को जल्द से जल्द सुधार कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

कौन सी एयरलाइन सुरक्षित है?

वहीं अगर सबसे सुरक्षित एयरलाइंस की बात करें तो स्पाइसजेट डीजीसीए के ऑडिट में सबसे कम कमियां पाई गई हैं। स्पाइसजेट एयरलाइंस को सबसे सेफ माना जा सकता है। डीजीसीए की रिपोर्ट के अनुसार, ऑडिट के दौरान स्पाइसजेट में 14 कमियां पाई गईं। साथ ही ये भी कहा गया कि ये कोई खास कमियां नहीं थीं, जिससे कि यात्रियों को कोई नुकसान पहुंचे।

Leave a comment