
रेलवे की ओर से गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट को जोड़ने वाली एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गई है। रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने का उद्देश्य गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लंबी दूरी की कनेक्टिविटी को बढ़ाना है। ट्रेन संख्या 19201 भावनगर-अयोध्या और 19202 कैंट-भावनगर के रूप में चलेगी।
ट्रेन इन शहरों से होकर गुजरेगी।
यह ट्रेन लगभग 28 घंटे 45 मिनट में कुल 1,552 किलोमीटर की लंबी दूरी को तय करेगी। यह ट्रेन अयोध्या कैंट पहुंचने से पहले वडोदरा, आबू रोड, अजमेर, जयपुर, कानपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी। इसके चलते कई शहरों को इसका फायदा होगा और लोगों का सफर और भी आसान हो जाएगा।
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधाएं
वहीं नियमित सेवाओं की बात करें तो ये 11 अगस्त, 2025 से भावनगर से और 12 अगस्त, 2025 से अयोध्या कैंट से शुरू की जाएगी। इसके साथ ही ये सप्ताह में एक बार चलेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास, जनरल क्लास और सामान वैन सहित 22 कोच शामिल होंगे। ये इलेक्ट्रिक इंजन द्वारा संचालित होगा और ट्रेन का प्राथमिक देखभाल भावनगर में किया जाएगा।
इन नई ट्रेनों से होगी शुरुआत
जबलपुर से रायपुर एक्सप्रेस- इससे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच संपर्क मजबूत होगा। इसके साथ ही शिक्षा, रोजगार, इलाज और पर्यटन से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा।
रीवा से पुणे (हडपसर) एक्सप्रेस- इस ट्रेन के शुरू होने से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और श्रमिकों को फायदा मिलेगा। वहीं, लंबी दूरी की यात्राएं अब बिना ट्रांसफर के आसान होंगी।
Leave a comment