New GST Reforms: देशभर में 22सितंबर 2025से GST 2.0लागू हो गया है, जिससे आम लोगों को रोजमर्रा के खर्चों में राहत मिलने लगी है। सरकार ने जरूरी वस्तुओं पर टैक्स घटा दिया है और कई को शून्य जीएसटी के तहत कर दिया है।
UHT दूध, पनीर, रेडी-टू-ईट रोटी और पराठा, पिज्जा-ब्रेड अब टैक्स फ्री हैं। बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सामग्री जैसे नोटबुक, एटलस, चार्ट्स, रबर, पेंसिल और प्रैक्टिस बुक्स को भी अब जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। साथ ही 33जीवनरक्षक दवाएं और हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी अब कोई टैक्स नहीं लगेगा।
5%स्लैब में आईं सैकड़ों चीजें
GST 2.0में कई वस्तुओं को 5%टैक्स स्लैब में डालकर उनकी कीमतों में भारी कटौती की गई है। अब खाद्य तेल, मक्खन, घी, चॉकलेट, मिठाइयां, नूडल्स, बिस्किट, ड्राय फ्रूट्स, नारियल पानी और जूस सस्ते मिलेंगे। कंज़्यूमर उत्पादों जैसे हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, शैम्पू, टॉयलेट साबुन, शेविंग क्रीम, किचनवेयर, डायपर, सिलाई मशीन, मोमबत्तियां और बच्चों की बोतलें पर भी टैक्स घटकर 5%हो गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स में टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन अब 28%की बजाय 18%टैक्स पर मिलेंगे, जिससे ये भी सस्ते हो गए हैं।
कृषि, हेल्थ और ऑटो सेक्टर में भी बड़ी राहत
किसानों को भी राहत मिली है। ट्रैक्टर, सिंचाई उपकरण, कम्पोस्टिंग मशीनें, ट्रैक्टर टायर, कीटनाशक और हाइड्रोलिक पंप जैसे कृषि उपकरणों पर टैक्स अब सिर्फ 5%रहेगा। स्वास्थ्य से जुड़े थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दस्ताने और चश्मा भी सस्ते होंगे। वहीं छोटी कारें, कमर्शियल व्हीकल, एम्बुलेंस, 350cc से कम बाइक, टायर और साइकिलें अब 18%या 5%टैक्स में आएंगी। टेक्सटाइल सेक्टर में ₹2,500तक के रेडीमेड कपड़े और सिलाई धागा भी 5%स्लैब में आए हैं।
लग्जरी और हानिकारक चीजों पर लगा झटका
जहां एक ओर जरूरी चीजों पर राहत दी गई है, वहीं सरकार ने विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाकर सख्ती दिखाई है। 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलें, SUV, लग्जरी कारें, रेसिंग कारें और हाइब्रिड गाड़ियां अब 40%टैक्स के दायरे में आ गई हैं। साथ ही सिगरेट, तंबाकू उत्पाद, सिगार, जुए-सट्टेबाजी, कैसीनो में एंट्री और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पर भी टैक्स 28%से बढ़ाकर 40%कर दिया गया है। यानी जरूरत की चीजें सस्ती, और गैरजरूरी शौक अब भारी पड़ेंगे।
Leave a comment