दिल्ली में बम धमकियों से हड़कंप! 3 कोर्ट और दो CRPF स्कूल बने निशाना,जांच जारी

दिल्ली में बम धमकियों से हड़कंप! 3 कोर्ट और दो CRPF स्कूल बने निशाना,जांच जारी

Delhi Bomb Threats: मंगलवार सुबह दिल्ली में उस समय हड़कंप मच गया जब द्वारका और प्रशांत विहार स्थित दो CRPF स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसी मेल में साकेत, रोहिणी और पटियाला हाउस कोर्ट को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, CRPF अधिकारी, बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीमें तुरंत सभी लोकेशनों पर पहुंचीं। दोनों स्कूलों की सघन तलाशी ली गई, हालांकि जांच में कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

तीनों अदालत परिसरों में हाई अलर्ट

धमकी मिलने के बाद दिल्ली के तीन बड़े अदालत परिसरों—साकेत, रोहिणी और पटियाला हाउस—में सुरक्षा व्यवस्था तुरंत कड़ी कर दी गई। सभी कोर्ट परिसरों में सैनिटाइजेशन, बम डिटेक्शन और चेकिंग अभियान चलाया गया। साकेत कोर्ट में एहतियातन लगभग दो घंटे तक काम रोका गया। पटियाला हाउस कोर्ट में एक संदिग्ध मामले में आरोपी की पेशी होनी थी, जिसके चलते पुलिस ने यहां सुरक्षा को और मजबूत किया। तलाशी के बाद तीनों ही जगहों से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया ईमेल

सूत्रों के अनुसार धमकी वाला मेल कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया है। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल इस ईमेल की लोकेशन, सर्वर ट्रेल और तकनीकी विवरण खंगाल रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह धमकी वास्तविक है या किसी की शरारत। साइबर सेल भी सक्रिय हो चुकी है और मेल भेजने वाले की पहचान करने का प्रयास जारी है।

सुरक्षित घोषित, लेकिन सतर्कता बरकरार

दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी लोकेशन को फिलहाल सुरक्षित घोषित किया जा चुका है, लेकिन शहरभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेज तैनात हैं और निगरानी लगातार जारी है। धमकी भरा मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित घटना से निपटने के लिए तैयार मोड में हैं।

Leave a comment