Vande Bharat Accident: क्या हो जब वही वंदे भारत ट्रेन, जिसे हम अपने देश का गर्व मानते हैं, हमारी मौत का कारण बन जाए? ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा बिहार के पूर्णिया जिले के कस्बा क्षेत्र में हुआ, जहां वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल जीएमसी (GMC) अस्पताल में भर्ती कराया गया।रेलवे पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतकों की उम्र 18से 25वर्ष के बीच बताई जा रही है।
सुबह-सुबह हुआ हादसा
यह दुर्घटना सुबह करीब 5बजे की है, जब जोगबनी से पाटलिपुत्र की ओर जा रही वंदे भारत ट्रेन कस्बा के पास से गुजर रही थी। हादसे के कारणों को लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन दो प्रमुख संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। क्या रेलवे गुमटी कर्मचारी की लापरवाही इसका कारण बनी? या फिर लोगों ने हाई-स्पीड ट्रेन की अनदेखी करते हुए गुमटी पार करने की कोशिश की?
जांच के बाद सामने आएगा असली कारण
जोगबनी से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन एक हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसकी रफ्तार करीब 130 किमी प्रति घंटा होती है।ऐसे में इसके पास जाना या गुमटी पार करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।स्थानीय लोगों का मानना है कि हादसे के पीछे मृतकों की लापरवाही भी एक बड़ी वजह हो सकती है। फिलहाल, मौके पर रेलवे व जिला प्रशासन की टीम मौजूद है और जांच जारी है। असली वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
Leave a comment