
Ritesh Deshmukh Statement:महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने लातूर में एक रैली के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और एक्टर रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख की स्मृतियों को 'मिटाने' की बात कही, जिससे एक नया विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद रितेश देशमुख ने भावुक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके पिता का नाम मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने पिता की विरासत को लोगों के दिलों में अटूट बताते हुए चव्हाण की टिप्पणी को करारा जवाब दिया।
रविंद्र चव्हाण का बयान
दरअसल, रविंद्र चव्हाण ने लातूर में भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए कहा 'आप सभी का उत्साह देखकर लगता है कि विलासराव देशमुख की स्मृतियां इस शहर से मिट जाएंगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।' यह टिप्पणी लातूर में भाजपा की बढ़ती उपस्थिति के संदर्भ में की गई थी, जहां विलासराव देशमुख का गहरा प्रभाव रहा है। विलासराव देशमुख दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे और लातूर उनके गृहनगर के रूप में जाना जाता है, जहां उन्होंने शिक्षा, बुनियादी ढांचे और ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
रितेश देशमुख ने उनके पिता के कामों को किया याद
वहीं, अब रविंद्र चव्हाण के इस बयान पर विलासराव देशमुख के बेटे और एक्टर रितेश देशमुख ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा 'जो दिलों में नक्काशीदार है, उसे मिटाया नहीं जा सकता। मेरे पिता का नाम विलासराव देशमुख है और इसे कोई नहीं मिटा सकता।' रितेश ने अपने पिता की विरासत को याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने लोगों के लिए जो काम किया, वह हमेशा जीवित रहेगा। उन्होंने हाथ जोड़कर और आंखों में नमी के साथ अपने पिता को याद किया। एकेटर का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Leave a comment