कमला पसंद पान मसाला के मालिक के घर पसरा मातम, बहू ने फंदे से लटककर दी जान; सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

कमला पसंद पान मसाला के मालिक के घर पसरा मातम, बहू ने फंदे से लटककर दी जान; सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

Kamla Pasand Pan Masala Owner’s Daughter-In-Law Suicide: देश की राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मंगलवार शाम कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने फंदे से लटककर कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उन्होंने किसी पर सीधा आरोप तो नहीं लगाया, लेकिन नोट की भावनात्मक पंक्तियां प्यार और भरोसे की कमी की ओर इशारा करती हैं, जहां लिखा है 'प्यार नहीं, भरोसा नहीं...अब और नहीं सहन हो पाता।' परिवार पति पर दूसरी शादी का आरोप लगा रहा है, जिसकी वजह से दीप्ति लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान थीं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, पुलिस जांच में सामने आया है कि मंगलवार शाम करीब 6बजे वसंत विहार के एक लग्जरी अपार्टमेंट में दीप्ति अपने बेडरूम में अकेली थीं। उनके 14वर्षीय बेटे ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर का दृश्य देखकर चीख पड़ा। दीप्ति पंखे से लटकी मिलीं। जिसके बाद पूरा परिवार कमरे में पहुंचा और तुरंत दीप्ति को पंखे से नीचे उतारा और पास के अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने से मौत की पुष्टि हुई है।

जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई और इसी दौरान घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला,  जिसमें उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन नोट में उन्होंने अपनी जिंदगी का दर्द बयां किया था। बताया जा रहा है कि पति हरप्रीत चौरसिया के व्यवहार और कथित दूसरी शादी ने उन्हें तोड़ दिया था, जिस वजह से दीप्ति पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थीं। एक करीबी ने बताया 'दीप्ति अक्सर कहती थीं कि रिश्ते में प्यार तो दूर, भरोसा भी बाकी नहीं रहा।' बता दें, साल 2010में हरप्रीत और दीप्ति की शादी हुई थी और दोनों का 14साल का एक बेटा भी है।

सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

सुसाइड नोट में दीप्ति ने लिखा 'प्यार नहीं, भरोसा नहीं...अब और नहीं सहन हो पाता। बेटे को मां का आशीर्वाद।' यह पंक्तियां वैवाहिक जीवन की खोखली हकीकत बयां करती हैं। नोट में किसी पर आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन परिवार इसे पति के व्यवहार से जोड़ रहा है। परिवार का कहना है कि दीप्ति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है, जिस वजह से उसने इतना बड़ा कदम उठाया।

Leave a comment