आरजेडी MLC का चौंकाने वाला ऐलान, कहा - तेजस्वी CM बने तो वक्फ कानून खत्म करेंगे; BJP ने किया पलटवार

आरजेडी MLC का चौंकाने वाला ऐलान, कहा - तेजस्वी CM बने तो वक्फ कानून खत्म करेंगे; BJP ने किया पलटवार

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक एमएलसी के बयान ने राजनीतिक तापमान अचानक बढ़ा दिया है। खगड़िया जिले के गोगरी में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जनसभा के दौरान RJD MLC कारी शोएब ने मंच से ऐलान किया कि यदि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो केंद्र सरकार द्वारा पारित वक्फ संशोधन कानून को समाप्त कर दिया जाएगा। इस बयान को तेजस्वी की मौजूदगी में दिया जाना विपक्षी दलों के लिए असहज साबित हो रहा है, जबकि सत्ताधारी भाजपा ने इसे 'जंगलराज की वापसी' का संकेत बताते हुए तीखा प्रहार किया है।

वक्फ कानून पर RJD MLC का बयान

बता दें, जनसभा में कारी शोएब ने वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा 'जो लोग वक्फ बिल का समर्थन कर रहे हैं, उनका इलाज करना है। अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनते हैं, तो हम वक्फ कानून को खत्म कर देंगे।' जानकारी के अनुसार, यह बयान परबत्ता विधानसभा सीट से RJD प्रत्याशी डॉ. के समर्थन में आयोजित सभा में दिया गया, जहां तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। शोएब का यह उद्घाटन मुस्लिम समुदाय के बीच वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर चल रही बहस को नई धार दे रहा है।

मालूम हो कि वक्फ संशोधन कानून अगस्त 2024में संसद से पारित होकर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून का रूप ले चुका है, वक्फ बोर्डों में पारदर्शिता लाने, संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति जैसे प्रावधानों को शामिल करता है। विपक्ष इसे मुस्लिम समुदाय के अधिकारों पर हमला मानता है, जबकि NDA सरकार इसे सुधार बताती है। ऐसे में RJD का यह वादा चुनावी संदर्भ में मुस्लिम वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

BJP का पलटवार

RJD के इस ऐलान पर भाजपा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'RJD के मंच से ऐलान- अगर तेजस्वी यादव CM बने तो वक्फ कानून खत्म करेंगे। कानून तो रहेगा लेकिन जमीनों पर डाका डालने का इरादा साफ है। यही तो है RJD का जंगलराज।'

इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी तेजस्वी के पुराने बयानों का हवाला देते हुए कहा कि वक्फ कानून को 'कूड़ेदान में फेंकने' की धमकी संविधान का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि RJD संसद और न्यायपालिका का सम्मान नहीं करती। राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे 'सांप्रदायिक राजनीति' करार देते हुए कहा 'आरजेडी मुस्लिम वोटों को रिझाने के लिए वक्फ कानून खत्म करने की योजना बना रही है। 'मौलाना तेजस्वी' का यह राग हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण को बढ़ावा देगा।'

Leave a comment