Bihar Assembly Election 2025 LIVE: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, लालू यादव ने कहा - अब राज्य में तेजस्वी सरकार की जरूरत...

Bihar Assembly Election 2025 LIVE: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, लालू यादव ने कहा - अब राज्य में तेजस्वी सरकार की जरूरत...

Bihar Assembly Election 2025 Phase 1 Voting LIVE Updates: बिहार में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम आज जोर-शोर से शुरू हो गया है। पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। लगभग 3.75 करोड़ मतदाता आज 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। तो वहीं, 11 नवंबर को दूसरे चरण में शेष 122 सीटों पर मतदान होगा। सभी चरणों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 

बिहार हो रही पहले फेज़ की वोटिंग से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स - 

बिहार चुनाव के पहले फेज के बीच बोले लालू यादव

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा '20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।' 

मीसा भारती ने क्या कहा?

राजद नेता मीसा भारती ने अपना वोट डालने के बाद कहा 'संख्या के बारे में मत सोचो, यह 150-160 या 200 को भी पार कर सकती है। मुझे संख्या की चिंता नहीं है, लेकिन हम निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि युवा यही चाहते हैं और उन्हें अपने भविष्य की चिंता है।'

NDA प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है- सम्राट चौधरी

अपना वोट डालने के बाद डिप्टी सीएम और तारापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा 'NDA प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है...बिहार में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए।' इसी के साथ राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा 'चार महीने हो गए हैं, लेकिन राहुल गांधी हरियाणा चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी के सबूत नहीं दे पाए हैं।

तेजस्वी हारेंगे... - केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा 'बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. तेजस्वी यादव राघोपुर से हारेंगे। तेज प्रताप बहुत अच्छे आदमी हैं, इसलिए हमारी उनको शुभकामनाएं हैं।'

बिहार में खत्म होगी बेरोजगारी - रोहिणी आचार्य

लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पर कहा 'बिहार में इस बार बेरोजगारी खत्म होने वाली है। लोगों की अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें बिहार में ही नौकरी मिल जाएगी।' इसी के साथ उन्होंने अपने छोटे भाई तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद भी दिया।

तेजस्वी यादव ने डाला वोट

राजद नेता महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा '14 नवंबर को नई सरकार बनने वाली है।' उन्होंने आगे कहा 'बदलाव दीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए'

मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएं- राबड़ी देवी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजद नेता राबड़ी देवी ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा 'मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएं। तेज प्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी मां हूं। दोनों को शुभकामनाएं।' उन्होंने बिहाल की जनता से अपील की कि वोट देने के अपने अधिकार को न भूलें।'

ललन सिंह ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पटना के एक मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव 2025 में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा 'बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी।'

खेसारी लाल यादव क्या बोले?

छपरा विधानसभा सीट से अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा 'मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है। एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा... बेहतर बिहार कैसे बनेगा हम इसपर चर्चा करें तो बेहतर है।'

राहुल-तेजस्वी पर विजय सिन्हा का वार

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा 'लोकतंत्र के इस महापर्व में हम भी शामिल हुए। बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई जाएगी। मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।' उन्होंने आगे कहा 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों अनुकंपा की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति को अपनी जागीर समझ लिया है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा और अब बिहार की धरती ये साबित करेगी कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, जो जमीन पर काम करेगा वही सेवक के रूप में काम करेगा।'

मैथिली ठाकुर ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहले चरण का मतदान जारी है। अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा 'मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले। उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा।'

कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने रामनाथ ठाकुर ने डाला वोट

जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव के मतदान केंद्र संख्या 73 पर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने सुबह ठीक 7 बजे से पहले लाइन में लग कर वोट किया।

वोटिंग शुरू हुई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न सीटों पर वोटिंग जारी है।

PM मोदी ने लोगों से की अपील

PM मोदी ने लोगों से कहा कि आज बिहार में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

इन जिलों में होगी वोटिंग

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में आज मतदान होगा।

बिहार की जनता बदलाव चाहती हैं - मृत्युंजय तिवारी

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा 'आज बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। हर जगह से आ रहे रुझानों से साफ है कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। इसलिए वे सभी बदलाव के लिए वोट करेंगे। इस सरकार ने बिहार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है।

सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। इस दौरान एक मतदान अधिकारी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। यहां कोई कमी नहीं है। यह बूथ बख्तियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथ संख्या 287 है, जहां मुख्यमंत्री और उनके बेटे वोट डालेंगे। मतदान अधिकारियों ने आगे कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही, सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। 

Leave a comment