Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव के पहले चरण में हुई जमकर वोटिंग, इस जिलें में 60 फीसदी मतदान

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार चुनाव के पहले चरण में हुई जमकर वोटिंग,  इस जिलें में 60 फीसदी मतदान

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव का महासंग्राम आज जोर-शोर से शुरू हो गया है। पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। लगभग 3.75 करोड़ मतदाता आज 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। तो वहीं, 11 नवंबर को दूसरे चरण में शेष 122 सीटों पर मतदान होगा। सभी चरणों के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। 

बिहार हो रही पहले फेज़ की वोटिंग से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स -

इस जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार में अब तक बेगूसराय में सबसे ज्यादा 60 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, सबसे कम पटना में 49 प्रतिशत, वोटिंग बक्सर, दरभंगा में 52 फीसदी मतदान मुजफ्फरपुर में 59 फीसदी वोटिंग हुई।

इन जिलों में हुए 50 प्रतिशत वोटिंग

 

मारपीट की घटनाओं के बीच में वोटिंग है। राज्य में अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतार देखी जा रही है। अगर वोटिंग की बात करें तो बिहार में सबसे ज्यादा वोटिंग बेगूसराय, लखीसराय और गोपालगंज में हुई। इन तीन जिलों में 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। खास बात ये है कि इस बार भी महिला वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 

बिहार चुनाव पर बोले CM योगी

बिहार के परिहार में योगी आदित्यनाथ ने कहा 'आप इनको विजयी बनाकर भेजेंगे तो जैसे यूपी के अंदर माफिया पस्त है और युवा मस्त हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर भी माफिया की उल्टी गिनती प्रारंभ हो गई है। जो खानदानी माफिया है. इनकी हालत पतली होने वाली है, जब एनडीए की सरकार फिर से बनेगी।

चिराग पासवान ने डाला अपना वोट

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खगड़िया में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा 'मुझे खुशी है कि कम से कम सभी ईवीएम अब सुरक्षित हैं। वे मतदाता सूची को दोष दे रहे हैं।'

'यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है...' - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बिहार चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा 'यह भारत है, यहां चुनाव आयोग के नियम लागू होते हैं, है ना? जब बुर्के में कोई महिला आधार कार्ड बनवाने जाती है, तो आधार कार्ड नहीं उठाती? जब वह एयरपोर्ट जाती है, तो वह आधार कार्ड नहीं उठाती? जब वह आरक्षण कराने जाती है, तो वह आधार कार्ड नहीं उठाती? यह एक धर्मनिरपेक्ष देश है, अगर किसी को यहां संदेह है, तो हम यहां हैं।' उन्हें उनका चेहरा दिखा देंगे।'

दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने क्या कहा?

अभिनेता और भाजपा नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा 'यह 'लोकतंत्र का महापर्व' है। अपने घरों से बाहर निकलें और बिहार के विकास के लिए वोट करें।' उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिहार के विकास के लिए वोट करें।'

बिहार में सुबह 11बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान

बेगूसराय - 30.37, भोजपुर - 26.76, बक्सर - 28.02, दरभंगा - 26.07, गोपालगंज - 30.04, खगड़िया - 28.96, लखीसराय - 30.32, मधेपुरा - 28.46, मुंगेर - 26.68, मुजफ्फरपुर - 29.66, नालंदा - 26.86, पटना - 27.71, सहरसा - 29.68, समस्तीपुर - 27.92, सारण - 28.52, शेखपुरा - 26.04, सिवान - 27.09, वैशाली - 28.67

20साल बाद पहली बार भीमबांध में वोटिंग

बिहार के नक्सल प्रभावित इलाके भीमबांध में 20साल बाद पहली बार वोटिंग हो रही है। एक सरकारी अधिकारी का कहना है 'यह बूथ संख्या 310है। जहां 20साल बाद मतदान हो रहा है। हमने जगह का दौरा किया था और मतदाताओं को आश्वासन दिया था कि वे बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से आ सकते हैं और मतदान कर सकते हैं।'

मैंने विकास के लिए वोट किया- पवन सिंह

वोट डालने के बाद बीजेपी नेता पवन सिंह ने कहा 'मैंने विकास के लिए वोट किया। मैं बिहार के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपने घर से बाहर निकलें और वोट करें।'

बिहार वोटिंग पर बोले खेसारी लाल

छपरा से राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा 'आपको वास्तव में मतदान करना चाहिए क्योंकि यह बच्चों का भविष्य तय करेगा।'

NDA को अभूतपूर्व बहुमत मिलने जा रहा - PM मोदी

बिहार वोटिंग के बीच पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र के महापर्व में जन-जन का अद्भुत उत्साह बता रहा है कि विधानसभा चुनावों में NDA को अभूतपूर्व बहुमत मिलने जा रहा है।

प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

बिहार वोटिंग के बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोगों से बिहार चुनाव में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा 'अपने लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करें।'

मुझे महुआ सीट जीतनी है- तेज प्रताप यादव

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने कहा 'मुझे महुआ सीट जीतनी है. मेरा मुकाबला राजद, एलजेपी के उम्मीदवारों से है... जनता काम करने वाले उम्मीदवार को पसंद करेगी।'  

बिहार वोटिंग पर बोलें मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा 'मैं बिहार के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वे बिहार के कल्याण के लिए काम करने वाली, रोज़गार देने वाली और अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने वाली सरकार चुनें।'

तेज प्रताप यादव ने किया मतदान

जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा 'बिहार की जनता को अपना वोट ज़रूर डालना चाहिए। हर वोट महत्वपूर्ण है।'

CM नीतीश कुमार ने वोट डाला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव के  पहले चरण के लिए अपना वोट डाला।

बिहार चुनाव पर बोलीं  रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा 'निश्चित रूप से बिहार की जनता अपना हित जानती है। पिछले 15-20सालों में उन्होंने बिहार की जो प्रगति देखी है, उससे उन्हें पूरी तरह पता है कि बिहार की प्रगति की गति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नीतीश कुमार की सरकार और NDA के शासन में ही संभव है।

उन्होंने आगे कहा 'जो लोग ग़लतफ़हमी में हैं, उन्हें मैं बताना चाहूंगी कि बिहार में जनता के दिलों पर राज करने वाला जननायक ही राज करेगा। जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त रहे, जिन्होंने जनता का पैसा खाया, ऐसे खलनायक जेल जाएंगे और जो लोग उल्टी-सीधी बातें करके जनता को गुमराह करना चाहते हैं, ऐसे नालायक विदेश जाकर छुट्टियां मनाएंगे।'

सुबह 9बजे तक 13.13%मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। सुबह 9बजे तक 13.13%मतदान हुआ।

पवन सिंह ने डाला वोट

भाजपा नेता और अभिनेता-गायक पवन सिंह ने कहा 'मैं वोट देने जा रहा हूं और मेरा वोट विकास के लिए है।'  

बिहार चुनाव के पहले फेज के बीच बोले लालू यादव

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा '20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।' 

मीसा भारती ने क्या कहा?

राजद नेता मीसा भारती ने अपना वोट डालने के बाद कहा 'संख्या के बारे में मत सोचो, यह 150-160 या 200 को भी पार कर सकती है। मुझे संख्या की चिंता नहीं है, लेकिन हम निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रहे हैं क्योंकि युवा यही चाहते हैं और उन्हें अपने भविष्य की चिंता है।'

NDA प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है- सम्राट चौधरी

अपना वोट डालने के बाद डिप्टी सीएम और तारापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा 'NDA प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है...बिहार में एक अच्छी सरकार बननी चाहिए।' इसी के साथ राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा 'चार महीने हो गए हैं, लेकिन राहुल गांधी हरियाणा चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी के सबूत नहीं दे पाए हैं।

तेजस्वी हारेंगे... - केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा 'बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. तेजस्वी यादव राघोपुर से हारेंगे। तेज प्रताप बहुत अच्छे आदमी हैं, इसलिए हमारी उनको शुभकामनाएं हैं।'

बिहार में खत्म होगी बेरोजगारी - रोहिणी आचार्य

लालू यादव की बेटी और राजद नेता रोहिणी आचार्य ने बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग पर कहा 'बिहार में इस बार बेरोजगारी खत्म होने वाली है। लोगों की अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें बिहार में ही नौकरी मिल जाएगी।' इसी के साथ उन्होंने अपने छोटे भाई तेज प्रताप यादव को आशीर्वाद भी दिया।

तेजस्वी यादव ने डाला वोट

राजद नेता महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा '14 नवंबर को नई सरकार बनने वाली है।' उन्होंने आगे कहा 'बदलाव दीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए'

मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएं- राबड़ी देवी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। राजद नेता राबड़ी देवी ने भी वोट डाला। उन्होंने कहा 'मेरे दोनों बेटों को मेरी शुभकामनाएं। तेज प्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी मां हूं। दोनों को शुभकामनाएं।' उन्होंने बिहाल की जनता से अपील की कि वोट देने के अपने अधिकार को न भूलें।'

ललन सिंह ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने पटना के एक मतदान केंद्र पर बिहार चुनाव 2025 में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा 'बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी।'

खेसारी लाल यादव क्या बोले?

छपरा विधानसभा सीट से अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा 'मुझे यहां से कुछ लेकर नहीं जाना है। एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास हमेशा करता हूं और लड़ता रहूंगा... बेहतर बिहार कैसे बनेगा हम इसपर चर्चा करें तो बेहतर है।'

राहुल-तेजस्वी पर विजय सिन्हा का वार

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा 'लोकतंत्र के इस महापर्व में हम भी शामिल हुए। बिहार को जंगलराज और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई जाएगी। मतदान बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है।' उन्होंने आगे कहा 'राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों अनुकंपा की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति को अपनी जागीर समझ लिया है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा और अब बिहार की धरती ये साबित करेगी कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, जो जमीन पर काम करेगा वही सेवक के रूप में काम करेगा।'

मैथिली ठाकुर ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहले चरण का मतदान जारी है। अलीनगर विधानसभा सीट से लोक गायिका और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा 'मैं भगवान से यही मांगती हूं कि अगर मेरे हाथों से किसी की सेवा लिखी है तो मुझे ये अवसर मिले। उम्मीद करती हूं कि जो होगा सब के हित में होगा।'

कर्पूरी ठाकुर के बेटे ने रामनाथ ठाकुर ने डाला वोट

जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव के मतदान केंद्र संख्या 73 पर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने सुबह ठीक 7 बजे से पहले लाइन में लग कर वोट किया।

वोटिंग शुरू हुई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न सीटों पर वोटिंग जारी है।

PM मोदी ने लोगों से की अपील

PM मोदी ने लोगों से कहा कि आज बिहार में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

इन जिलों में होगी वोटिंग

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में आज मतदान होगा।

बिहार की जनता बदलाव चाहती हैं - मृत्युंजय तिवारी

RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा 'आज बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। हर जगह से आ रहे रुझानों से साफ है कि बिहार की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। इसलिए वे सभी बदलाव के लिए वोट करेंगे। इस सरकार ने बिहार को बर्बादी के कगार पर ला खड़ा किया है।

सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं

बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। इस दौरान एक मतदान अधिकारी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। यहां कोई कमी नहीं है। यह बूथ बख्तियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथ संख्या 287 है, जहां मुख्यमंत्री और उनके बेटे वोट डालेंगे। मतदान अधिकारियों ने आगे कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं। साथ ही, सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। 

Leave a comment