Bihar Chunav 2025: मतदाताओं को रोकने वाले बयान पर ललन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा - RJD ने गलत जानकारी फैलाई

Bihar Chunav 2025: मतदाताओं को रोकने वाले बयान पर ललन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा - RJD ने गलत जानकारी फैलाई

Lalan Singh Statement: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले, जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (राजीव रंजन सिंह) का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे कथित तौर पर विपक्षी नेताओं को मतदान दिवस पर घर में बंद करने की बात कहते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शेयर किया, जिसके बाद चुनाव आयोग ने ललन सिंह को नोटिस जारी किया और उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। वहीं, अब ललन सिंह ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि RJD का ट्वीट भ्रामक है और पूरा वीडियो देखने पर सच्चाई सामने आ जाएगी।

क्या है विवादास्पद वीडियो का सच?

दरअसल, आरजेडी ने हाल ही में एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें ललन सिंह चुनावी सभा में कार्यकर्ताओं से कहते दिख रहे हैं कि अगर विपक्षी नेता गरीब मतदाताओं को धमकाते हैं, तो उन्हें घर में बंद कर दो और मतदान केंद्र तक ले जाकर वापस घर में रखो। पार्टी का दावा है कि यह बयान लोकतंत्र के खिलाफ है और गरीब वर्ग को वोट देने से रोकने की साजिश है। पार्टी ने इस बयान को मतदाताओं को डराने-धमकाने का प्रयास बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की। जिसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की।

ललन सिंह की सफाई

दूसरी तरफ, पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए ललन सिंह ने स्पष्ट किया कि वीडियो का पूरा संदर्भ आरजेडी नेता द्वारा गरीबों को धमकाने से जुड़ा है। उन्होंने कहा 'अगर कोई पूरा वीडियो देखेगा, तो आरजेडी का ट्वीट भ्रामक लगेगा। उस गांव में एक आरजेडी नेता रहता है जो लोगों को धमकाता है और बूथ पर जाने से डराता है। मैंने कहा कि अगर ऐसे नेता गरीबों को डराते हैं, तो गांव वाले उन्हें घेरकर बंद कर दें। अगर वे वोट डालना चाहें, तो उन्हें बूथ तक ले जाएं और फिर घर में रखें। गरीबों को कोई धमका नहीं सकता।' ललन सिंह ने जोर देकर कहा कि उनका बयान गरीब मतदाताओं की रक्षा के लिए था, न कि उन्हें रोकने के लिए।

FIR पर क्या बोले ललन सिंह?

मालूम हो कि चुनाव आयोग के निर्देश पर ललन सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही, उन्हें नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ललन सिंह ने कहा 'नीतीश कुमार के शासन में कानून का सम्मान है। अगर चुनाव आयोग के निर्देश पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, तो मैं उसका सम्मान करता हूं।' उन्होंने इस मामले को राजनीतिक साजिश बताते हुए आरजेडी पर क्लिप्ड वीडियो से भ्रम फैलाने का आरोप लगाया

Leave a comment