Narrator Aniruddhacharya: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने दिया ऐसा बयान की मचा बवाल , संतों की नाराजगी देख मांगनी पड़ी माफी

Narrator Aniruddhacharya: कथावाचन में देश और दुनिया में नाम बना चुके अनिरुद्धाचार्य महाराज के लाखों प्रशंसक हैं। उनकी कथा में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। कई मौके पर उन्होंने सनातन को लेकर बड़ी - बड़ी बात कही है। इस बार उन्होंने भगवान शिव को लेकर ऐसा बयान दिया है कि उनको लेन के देन पड़ गए हैं। भगवान शिव पर दिए गए बयान के बाद साधु- संतों में बढ़ती नाराजगी देख उनको माफी मांगनी पड़ी है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने विवादास्पद बयान के लिए माफी मांगते हुए कहा कि अगर संतों को दिल दुखा हो तो श्रीचरणों में सिर रखकर माफी मांगता हूं।
क्या कहा था अनिरुद्धाचार्य ने ?
अनिरुद्धाचार्य ने प्रवचन के दौरान भगवान शिव को लेकर कहा था कि भगवान कृष्ण का विवाह उज्जैन में हुआ था। इसलिए भगवान शिव , भगवान कृष्ण के साले लगते हैं। जिसके बाद साधु- संत उनसे नाराज हैं। जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य का बयान अशास्त्रकर और अमर्यादित है पहले उनको अपना अध्ययन बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं राष्ट्रवादी बाल संत दिवाकराचार्य जी महाराज ने कहा कि अनिरुद्धाचार्य सरीखों ने धर्म को व्यापार बना दिया है जिन्हें शास्त्र - वेद और उपनिषदों का ही ज्ञान नहीं है।
अनिरुद्धाचार्य महाराज के बारे में जानें
अनिरुद्धाचार्य महाराज का जन्म 27 सितंबर 1989 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था। और उनके पिता पुजारी थे।आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने पढ़ाई नहीं की लेकिन वह काफी बचपन में ही वृंदावन चले गए थे। उनकी अध्यात्म और धार्मिक क्रियाकलापों में खासी रुचि रही। सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का वीडियो वायरल होता रहता है। और वह भक्तों द्वारा पूछे गए सवालों का कई बार बेहद मजेदार जवाब देते हैं जिसके चलते उनके कई मीम्स वायरल होते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे एक कथा के लिए 80 हजार से 1 लाख रुपए तक फीस लेते हैं।
Leave a comment