दो दिवसीय UK दौरे पर रहेंगे नरंद्र मोदी, क्या पीएम की ब्रिटेन यात्रा से FTA पर बनेगी बात?

दो दिवसीय UK दौरे पर रहेंगे नरंद्र मोदी, क्या पीएम की ब्रिटेन यात्रा से FTA पर बनेगी बात?

PM Modi UK Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 24 जुलाई 2025 को यूनाइटेड किंगडम (UK) की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह दौरा ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर हो रहा है, जो हाल ही में सत्ता में आए हैं। यह मोदी का चौथा यूके दौरा होगा, लेकिन लेबर पार्टी की नई सरकार के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय मुलाकात होगी। इस यात्रा का उद्देश्य 2021 में शुरू हुई व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की समीक्षा करना है। विशेष रूप से, मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर रुकी बातचीत को गति देने की कोशिश होगी, क्योंकि ब्रिटेन इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी भूमिका को मजबूत करना चाहता है, जहां भारत एक स्वाभाविक साझेदार है।

महत्वपूर्ण एजेंडा और कूटनीतिक मुलाकातें

मोदी और स्टार्मर के बीच व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, रक्षा, साइबर सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य अनुसंधान और उच्च शिक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। यूके में बसे भारतीय मूल के लोगों के साथ जन-जन के रिश्तों को मजबूत करना भी प्राथमिकता होगी। मोदी की किंग चार्ल्स तृतीय से शिष्टाचार मुलाकात राजनयिक संबंधों को और गहराएगी। इस दौरे में आर्थिक समझौते, इनोवेशन फंड या युवाओं के लिए वीजा और स्किल एक्सचेंज प्रोग्राम जैसी घोषणाएं हो सकती हैं, जो दोनों देशों के सहयोग को और मजबूत करेंगी।

वैश्विक रणनीति का एक टेस्ट

यह यात्रा केवल औपचारिक मुलाकात नहीं, बल्कि यह परखने का अवसर है कि भारत और ब्रिटेन वैश्विक राजनीति में एक-दूसरे को कितनी प्राथमिकता देते हैं। ब्रिटेन की “ग्लोबल ब्रिटेन” नीति और भारत की “लुक वेस्ट” नीति को इस दौरे से नई गति मिल सकती है। यदि यूके भारत के साथ एफटीए पर हस्ताक्षर करता है, तो यह पश्चिमी देशों में पहला ऐसा देश बन सकता है। यह यात्रा आर्थिक और भू-राजनीतिक दृष्टि से अहम है। लंदन के बाद मोदी 25 जुलाई को मालदीव जाएंगे, जो इस कूटनीतिक यात्रा का अगला महत्वपूर्ण पड़ाव होगा। 

Leave a comment