Chhoti Diwali 2023: छोटी दिवाली पर करें ये उपाएं, नहीं होगी कभी धन की कमी

Chhoti Diwali 2023: देशभर में आज नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन देवता यमराज जी की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस पूजा से घर में अकाल मृत्यु का दोष मिट जाता है। वहीं बता दें कि इस दिन यमराज की पूजा के लिए एक घी का दीपक जलाया जाता है। लेकिन इसके अलावा आपको आज किन चीजों का उपाए करें जिससे आपके घर में खुशियां आए के बारे में बताते है।
छोटी दिवाली पर करें ये उपाएं
-
सुबह तेल मालिश के बाद स्नान करें। कहा जाता है कि तेल में देवी लक्ष्मी का वास होता है। ऐसा करने से आपके घर पर देवी मां की कृपा बनी रहेगी।
-
छोटी दिवाली की रात को यम का दीपक जलाना चाहिए। दक्षिण दिशा में यम का दीपक जलाकर रखें। इससे अकाल मृत्यु का भय दूर हो सकता है।
-
वहीं, दीपक जलाने के बाद उसे तुरंत बुझाना नहीं चाहिए। इस दिन यम की पूजा की जाती है। सच्ची श्रद्धा से यमराज की पूजा करने से नरक से मुक्ति मिलती है।
-
इस दिन को काली चौदस भी कहा जाता है इसलिए देवी कालिका की भी पूजा करनी चाहिए। इससे सभी कष्ट और परेशानियां दूर हो जाती हैं।
-
छोटी दिवाली के दिन पुरानी चीजें, फटे कपड़े, फटे, बेकार जूते, फर्नीचर आदि को घर से बाहर फेंक दें। किसी अंधेरी जगह पर रोशनी रखें।
-
नरक चतुर्दशी के दिन रोली, गुलाब के फूल, लाल चंदन से पूजा करें और इसे लाल रंग के कपड़े में बांध लें।
-
इसे घर की तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है। अनावश्यक धन खर्च नहीं होता, धन घर में ही टिकने लगता है।
Leave a comment