"सचिन तेंदुलकर से बड़ा बनेगा मेरा बेटा, जोधवीर सिंह 10 नंबर...", पूर्व स्पिनर ने किया बड़ा दावा

Ex-Cricketer Big Statement: क्रिकेट जगत में अगर कोई बल्लेबाज का नाम सबसे पहले लिया जाएगा, तो वो हैं सचिन तेंदुलकर। वह अपने जमाने में दुनियाभर के क्रिकेट मैदानों पर रन बरसाए है। ऐसे ही उन्हें क्रिकेट का भगवान नहीं कहा जाता है। उनके 100शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना तो दूर कोई बल्लेबाज आस-पास भी नहीं पहुंच सका है। इसी बीच पूर्व भारतीय स्पिनर ने बड़ा दावा कर दिया है।   

बता दें कि पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने बेटे को बड़ी भविष्यवाणी कर गी है। हरभजन सिंह ने कहा कि आने वाले समय में मेरा बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा। वह दस नंबर की जर्सी पहनेगा। उन्होंने कहा कि उनके रोल मॉडल उनके पिता है।                         

सचिन की वजह से क्रिकेट नहीं छोड़ीः हरभजन सिंह                                       

हरभजन सिंह ने कहा कि मैंने सचिन की वजह से क्रिकेट नहीं छोड़ी। मैं 10नंबर की जर्सी पहनना चाहता था लेकिन, वह मुझे नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मेरा बेटा सचिन तेंदुलकर से भी बड़ा बनेगा। वह दस नंबर की जर्सी पहनेगा। मैं चाहता हूं कि युवा पीढ़ी आने वाले समय में सभी क्रिकेटरों का रिकॉर्ड तोड़े। जोधवीर सिंह सचिन का जर्सी पहनेगा।   

हरभजन सिंह का करियर                       

हरभजन सिंह ने भारत के लिए कुल 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं। हरभजन सिंह के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 417 विकेट हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 269 विकेट चटकाए हैं और टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 25 विकेट हासिल किए हैं। हरभजन सिंह के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि वो 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। 

Leave a comment