NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से दहला मुंबई, विपक्ष सरकार पर हुई हमलावर

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से दहला मुंबई, विपक्ष सरकार पर हुई हमलावर

Baba Siddiqui Murder: बिहार के गोपालगंज से मुबंई तक का शानदार सफर करके सपनों के शहर में अपना नाम बनाने वाले NCP नेता बाब सिद्दीकी की हत्या शनिवार देर रात कर दी गई। मुबंई पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं, पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, बाबा सिद्दीकी को तीन गोली तब मारी गई, जब वो बांद्रा स्थित अपने दफ्तर से घर जाने के लिए निकले थे। आनन-फानन में उन्हें लिलावती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया। बता दें, बाबा सिद्दीकी पिछले चार दशकों से राजनीति में थे। राजनीति के अलावा बॉलीवुड की गलियों में भी बाबा सिद्दीकी का काफी नाम है। ईद के मौके पर आयोजित होने वाली बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी काफी चर्चित रहती थी।

15 दिनों पहले ही मिली थी सुरक्षा

दरअसल, बाबा सिद्दीकी को कुछ दिन पहले ही किसी के द्वारा धमकी दी गई थी। जिसके बाद सरकार ने बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में इजाफा किया था। उन्हें 15 दिन पहले ही Y+श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इतनी कठोर सुरक्षा होने के बाद भी बाबा सिद्दीकी की मौत ने देशभर के लोगों को सकते में डाल दिया है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी उत्तर प्रदेश और एक हरियाणा का रहने वाला है। इस हत्या के पीछे हमलावरों का क्या मकसद था, वोअभी तक पता नहीं चल पाया है। हलांकि, बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे आशंका जताई जा रही है कि स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी का विरोध करना हो सकता है। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी पर EDकी कार्रवाई चल रही थी। 2018 में EDने बाबा सिद्दीकी से जुड़ी 462 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी।

सरकार पर विपक्ष हमलावर

महाराष्ट्र में कुछ ही दिनों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा होने वाली है। ऐसे में प्रदेश के कद्दावर नेता और बॉलीवुड में अपना धाक जमाने वाले बाब सिद्दीकी की मौत के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर नजर आ रही है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, "बाबा सिद्दीकी जी का निधन चौंकाने वाला और दुखद है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त होने को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।“

Leave a comment