
नई दिल्ली: बॉलीवुड के और उनके पिता को जान से मारने की धमकी कई बार मिल चुकी है। बता दें कि एक्टर को पहले धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात लिखी गई थी। दरअसल सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र उन्हें मिला। जिसमें लिखा था कि मूसेवाला के जैसे ही हाल करेंगें। वहीं कुछ समय पहले लॉरेंस की एक वीडिया काफी वायरल हो रही है जिसमें वह सलमान खान को मारने की बात बोल रहा है। ऐसे में मुंबई पुलिस ने सलमान खान के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें वाई प्लस की सुरक्षा दी है।
वाई प्लस सुरक्षा क्या है
बता दें कि इसमें 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं। इनमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते है। इस सुरक्षा के तहत कपिल मिश्रा को 24 घंटे दिल्ली पुलिस का एक सिपाही बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी के तौर पर मिला है। इसके अलावा वाई श्रेणी की सुरक्षा इसमें कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं। जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं। इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं तैनात होता है।
वहीं धमकी देने वाले ने सलमान की चिट्ठी पर 'LB-GB' लिखा था। एडवोकेट को भेजे गए पत्र पर 'LB-GB' भी लिखा हुआ है। एलबी लॉरेंस बिश्नोई और जीबी को गोल्डी बरार के रूप में संदर्भित करता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।दरअसल, शनिवार को सलमान खान ईद के मौके पर अपने फैंस को विश करने के लिए बाहर नहीं निकले। मुंबई में उनके आवास पर सलमान खान के प्रशंसक बड़ी संख्या में जमा हुए थे। हालांकि, अभिनेता पिछले कुछ महीनों में मिली जान से मारने की धमकियों के कारण अपनी बालकनी पर नहीं दिखे।
Leave a comment