MS DHONI का भरोसेमंद खिलाड़ी अब सियासत में लगाएगा चौके-छक्के! जानें कौन है ये शख्स

MS DHONI का भरोसेमंद खिलाड़ी अब सियासत में लगाएगा चौके-छक्के! जानें कौन है ये शख्स

New Delhi:भारतीय क्रिकेट टीम के सभी मैचों से संन्यास लेने के बाद अंबाती रायडू अब अपने जीवन की अगली पारी खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकी, रायुडू अभी भी USA में होने वाली मेजर लीग के क्रिकेट मैदान पर दिखाई देंगे।इसी बीच, भारत के पूर्व खिलाड़ी की जल्द ही राजनीति में भी कदम रख सकते हैं।

दरअसल, रायडू बीते दिनों दो बार आंध्र प्रदेश केCMवाईएस जगन मोहन रेड्डी से मिले, जो युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी(YSRCP)के प्रमुख भी हैं।एक रिपोर्ट के मुताबिक, जगनचाहते हैं कि रायडू अगला चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि उन्हें विधानसभा या लोकसभा चुनाव में उतारा जाएगा या नहीं। इस के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना ​​है कि रायुडू को या तो विधानसभा चुनाव के लिए गुंटूर यापोन्नूर पश्चिम क्षेत्रों से चुनाव लड़ना चाहिए और लोकसभा चुनाव के लिए उन्हें मछलीपट्टनम चुनना चाहिए।

अंबाती रायडू ने जगन की तारीफ करते हुए कहाथा“CM जगन मोहन रेड्डी राजनीति में प्रवेश करने वाले युवाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। वह एक क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय सभी क्षेत्रों में के विकास पर ध्यान देते हैं।"

बता दें कि,चेन्नई सुपर किंग्सCSKके साथ IPL2023 जीतने के बाद ही रायडू ने भारतीय क्रिकेट के सभी मैचों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।हालांकि रायडू कहीं औरT20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे क्योंकि वह एमसीएल में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं जहां वह टेक्सास सुपर किंग्स काप्रतिनिधित्वकरते नजर आएंगे।

Leave a comment