
MS Dhoni got Emotional : अहमदाबाद में सोमवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन जो इस मैच का हीरो बन कर निकले वो थे रवींद्र जडेजा जिसने आखरी दो गेंदों में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिला दी। जडेजा के बैट से निकले छक्के और चौके ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का पांचवीं बार चैंपियन बना दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने बीच मैदान पर मनाया। लेकिन जिसने सभी की निगाहें अपनी तरफ खींच ली वो था माही का जडेजा को गोद में उठाना।
माही हो गए इमोशनल
दरअसल, फाइनल की आखिरी गेंद पर चौका लगाते ही जडेजा जीत को सेलिब्रेट करते हुए CSK के पवेलियन की ओर दौड़ पड़े। वह साथी खिलाड़ियों को दूर करते हुए धोनी के पास गए। जडेजा को देखते ही धोनी खुशी से झूम उठे और उन्हें गोद में उठा लिया। धोनी इमोशनल हो गए और जडेजा को बहुत देर तक गले लगाए रखा।मैच की आखिरी बॉल से पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पवेलियन में बैठ कर अपनी आंखें बंद कर लीं। वह अपने मन में प्रार्थना करते नजर आए। धोनी के साथ ही CSK के कई फैंस स्टेडियम में बैठकर प्रार्थना करते देखे गए।CSK के मैच जीतने के बाद दर्शक भावुक हो गए, कई लोगों की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। जिसने यह साबित कर दिया कि एमएस धोनी के लिए दर्शकों को एक खास लगाव है।
आखरी दो गेंदों ने बनाया हीरो
आखिरी दो गेंद बची हुई थी और जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 10रन की दरकार थी। स्ट्र्राइक पर जडेजा थे और पूरी येलो आर्मी टकटकी लगाए पांचवीं बॉल का इंतजार कर रही थी। मोहित के हाथ से निकली पांचवीं बॉल को जडेजा ने सामने की तरफ खेला और बॉल हवा में उड़ते हुए बाउंड्री लाइन को पार कर गई।जडेजा ने सिक्स जमा दिया। एकदम से चेन्नई के खेमे में मुरझाए चेहरे खिल उठे। गेम अभी बाकी था और लास्ट बॉल पर चार की जरूरत थी। आईपीएल 2023 की आखिरी बॉल मोहित ने जडेजा के पैड पर डाली और जड्डू ने बॉल को फ्लिक किया और गेंद बाउंड्री लाइन को पार कर गई। इस शॉट के साथ ही पूरा अहमदाबाद झूम उठा। जडेजा ने फाइनल जैसे प्रेशर भरे मुकाबले में वो काम कर दिखाया, जिसको शायद आईपीएल के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। जडेजा के इस सिक्स के साथ चेन्नई पांचवीं बार आईपीएल की चैंपियन बनी और गुजरात टाइटंस का खिताब डिफेंड करने का सपना अधूरा रह गया।
Leave a comment